अनुज गौतम/सागर. लगातार हो रही झमाझम बारिश की वजह से एक बार फिर नदी नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर अब आवागमन बंद हो गए है, वहीं कई जगहों पर आकर्षक नजारे भी बन रहे हैं. जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे ही सागर जिले के रहली में अटल सेतु का नजारा देखने को मिल रहा है. वहीं रात के समय यहां की आकर्षक लाइटे लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसके साथ ही नदी के दोनों तरफ लगे हुए हजारों पेड़ अलग ही छटा बिखेर रहे हैं. यहां की हरियाली भी लोगों को काफी पसंद आ रही है.
सेतु से प्रकृति की सुंदरता को निहारने पहुंचते हैं लोग
सुनार और गधेरी नदी के संगम पर स्थित रहली नगर हैं. नदी नगर के बीचों-बीच से निकली हुई है. यह नदी पहले रहली को दो भाग में बांट देती थी, लेकिन इस बार 19 करोड़ की लागत से करीब 500 मीटर लंबा अटल सेतु बन जाने की वजह से यहां की दिशा और दशा दोनों ही बदल गई है. यह एक खूबसूरत जगह में बदल गया है, छोटे पुल के ऊपर से पानी का बहाव होने की वजह से नदी के ऊफान पर आने की वजह से यहां पर लोगों की भीड़ लगने लगी है.
नदी के दोनों किनारो पर घाट भी बनाएं
नदी के दोनों किनारो पर करोड़ों की लागत से घाट भी बनाए गए हैं. जिसमें सूर्य मंदिर घाट, पीपालघाट, पटना घाट ,सहित अन्य घाटों को भी विकसित किया गया है. सूर्य मंदिर घाट की बाउंड्रीवाल पर ऋषि मुनियों भगवान की पेंटिंग भी यहां की सुंदरता को और बढ़ती है. अटल सेतु पर खड़े होकर जहां नदी की रौद्र रूप को तो देखने मिलता ही है. वही इसके किनारो पर नवी सदी का सूर्य मंदिर तो उसके पास ही रामेश्वरम महादेव मंदिर भी है नदी तूफान पर आने से इन मंदिर के परिसर तक पानी लहरें मारता हुआ भगवान को प्रणाम करने ही पहुंच जाता है.
इसी साल अटल सेतु से शुरु हुआ आवागमन
पिछले साल तक नदी को पार करने के लिए सूर्य मंदिर घाट पर रपटा था जो नदी के उफान पर आते ही जलमग्न हो जाता था. जिसके बाद नगर के वार्ड 14 और 15 के लोगों और ग्रामीणों को करीब 5 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करके आवागमन करना पड़ता था. रपटा पर पानी कम होने पर लोग रपटा से ही आवागमन करते थे, जिससे कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं. लेकिन इस वर्ष सूर्य मंदिर घाट पर अटल सेतु पर आवागमन शुरू हो गया है. जहां से लोग न केवल नदी पार करने आवागमन कर रहे हैं बल्कि उफनती सुनार नदी का नजारा ले रहे हैं.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 22:15 IST