कानपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बारिश के चलते सेट के साथ बैठने तक की जगह नहीं बची।
संघ द्वारा आयोजित शिवाजी के जीवन पर आधारित जाणता राजा महानाट्य को शो आज रद कर दिया गया है। बारिश के चलते सेट पर जगह-जगह जलभराव हो गया, इसकी वजह से भारी अव्यवस्था फैल गई। शाम को भी बारिश के चलते शो को रद करने का फैसला लिया गया।
टिकट नहीं होगा बेकार
जाणता राजा कार्यक्रम की संयोजक नीतू सिंह व अध्यक्ष डा. उमेश पालीवॉल ने बताया कि आज के शो के टिकट जिन भी लोगों ने खरीदे हैं, वे 3 से 7 अक्टूबर के बीच कभी भी आकर शो देख सकते हैं। उन्हें किसी भी दिन प्रवेश दिया जाएगा।
मंच के पास जगह-जगह पानी भर गया।
जगह-जगह भरा सेट पर पानी
दोपहर में बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। अचानक हुई बारिश के चलते बचाव के लिए कोई संसाधन भी उपलब्ध नहीं थे। इसकी वजह से मंच के साथ-साथ बिजली और साउंड का सामान भी बारिश में भीग गया, कुछ सामान भी खराब हो गया। जगह-जगह सेट पर पानी भर गया।
पहले दिन हुआ भव्य आयोजन
बता दें कि कानपुर में इस महानाट्य का आयोजन सीएसए ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। रविवार को इसका भव्य आयोजन किया गया था। पहले दिन शिवाजी के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषेक तक का वर्णन किया गया था। शो में औरंगजेब के कब्जे से 23 किले जितने का भी वर्णन किया गया था।
बारिश के चलते पूरे सेट पर अव्यवस्था फैल गई। गिरी हुई होर्डिंग।