बांदा35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांदा में किसान की ठंड लगने से मौत हो गई।
बांदा में खेत में फसलों की सिंचाई करने गए किसान की मौत हो गई। उनका शव खेत मे पड़ा मिला तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि ठंड की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामला कालिंजर थाना के छितैनी गांव का है। यहां के रहने वाले 60 वर्षीय किसान कामता 3 बीघे जमीन के काश्तकार थे। देर शाम सरसों और चने की फसलों में पानी से सिंचाई करने खेत गए थे, जहां उनकी मौत हो गयी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो खेत पहुंचे। मृतक के बेटे ने बताया कि खेत में उनका शव पड़ा मिला है, उनकी ठंड की चपेट में आने से मौत हुई है।
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
मृतक किसान के एक बेटा और 2 बेटी हैं। परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने घटना की पुलिस को सूचना दे दी है। कालिंजर थाना के थानाध्यक्ष नरेश प्रजापति ने बताया कि खेत में पानी लगाने के दौरान एक व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।