बहन को बचाने आया भाई, बदले में जीजा ने छीन ली जिंदगी

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कर्रा गांव में एक जीजा ने अपने ससुराल में साले की गोली मारकर हत्या कर दी. ससुराल में आए जीजा ने पत्नी से साथ चलने को कहा, लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया. नाराज होकर उसने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की. इस पर भाई बीच बचाव करने लगा. इसी बात से नाराज होकर जीजा ने अपने साले को कट्टे से गोली मार दी. गोली लगने से साले की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. डबरा सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी जीजा की तलाश शुरू कर दी है.

डबरा सिटी थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में सोमवार रात दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है.  दरअसल कर्रा गांव में रहने वाले जितेंद्र बघेल की बहन राखी करने के लिए घर आई थी. वहीं सोमवार की शाम जितेंद्र का जीजा बीरबल बघेल भी कर्रा गांव पहुंचा. जीजा बीरबल ने शराब पी और उसके बाद शराब के नशे में पत्नी को अपने साथ गांव चलने के लिए कहा, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया.

जीजा ने ससुराल में किया खौफनाक काम

घर जाने की बात को लेकर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. बहन के साथ मारपीट होते देख जितेंद्र ने जीजा बीरबल को रोका. इस बात से नाराज होकर बीरबल अपने साले जितेंद्र के साथ हुई मारपीट करने लगा. बात इतनी बढ़ी कि जीजा बीरबल ने अपने पास से कटा निकालकर जितेंद्र पर फायर झोंक दिया. जीजा के कट्टे से निकली गोली सीधी जितेंद्र के सीने में लगी. घटना के बाद कोहराम मच गया. इसी बीच जीजा बीरबल वहां से भाग निकला.

ये भी पढ़ें: दांत दर्द का इलाज कराने पहुंची लड़की, डॉक्टर ने लगाया बेहोशी का इंजेक्शन, फिर उठाया फायदा, अब खोज रही पुलिस

5 महीने पहले हुई थी साले की शादी

घटना के बाद परिवार वालों ने पुलिस को खबर दी और आनन-फानन में घायल जितेंद्र को लेकर डबरा पहुंचे. डबरा में स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने जितेंद्र को ग्वालियर रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही जितेंद्र की मौत हो गई. इस घटना के बाद डबरा सिटी पुलिस ने आरोपी जीजा बीरबल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि मृतक जितेंद्र की करीब 5 महीने पहले ही शादी हुई थी. इस घटना के बाद उसके परिवार पर संकट खड़ा हो गया है.

Tags: Gwalior news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *