बस्ती में बीजेपी विधायक हो गए आवारा सांड का शिकार, गाड़ी पलटी, बाल बाल बचे

हाइलाइट्स

बीजेपी विधायक विधानसभा सत्र में भाग लेने लखनऊ जा रहे थे
बस्ती के NH-28 पर आवारा सांडों के झुंड से उनकी गाड़ी टकरा गई
हादसे में विधायक जी को हल्की चोटें आई हैं

बस्ती. यूपी के बस्ती जिले के छावनी थाना के एनएच-28 पर देवरिया के विधायक जय प्रताप निषाद बीते सोमवार को आवारा सांड का शिकार हो गए. देवरिया जिले के रुद्रपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक जय प्रताप निषाद के काफिले के आगे अचानक छुट्टा पशुओं का झुंड आ गया और विधायक जी तेज रफ्तार गाड़ी पशुओं के झुंड से टकरा कर पलट गई. गनीमत रही कि विधायक जी बाल-बाल बच गए. उन्हें हल्की फुल्की चोट आई. हालांकि गाड़ी काफी डैमेज हो गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह विधायक जी और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को रेस्क्यू कर गाड़ी से बाहर निकाला. विधायक जी को ग्रामीणों ने खाट पर बिठाया और थोड़ी देर आराम करने के बाद विधायक जी लखनऊ के लिए दूसरी गाड़ी से रवाना किया.

बता दें कि बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर खतमसराय गांव के पास गोरखपुर से लखनऊ जा रहे, पूर्व मंत्री एवं देवरिया जनपद के रुद्रपुर विधानसभा के विधायक जयप्रकाश निषाद की फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे आवारा सांडों का झुंड आ जाने से गाड़ी हाईवे पर पलट गयी. गाड़ी पलटते हुए काफी दूर चली गई. विधायक जी की गाड़ी पलटती देख बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फॉर्च्यूनर में बैठे 7 लोगों को बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकाला. दुर्घटना में पूर्व मंत्री एवं विधायक जय प्रकाश निषाद घायल हो गए. वहीं सुरक्षा कर्मी कांस्टेबल ओम नरेश सिंह एवं कांस्टेबल चंदन निषाद भी घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस ने सभी लोगों को दूसरे वाहन से गन्तव्य स्थान के लिये रवाना किया.

हाईवे पर आए दिन छुट्टा पशुओं से होता है एक्सीडेंट
छुट्टा पशुओं के लिए योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर गौआश्रय केंद्र बनाए हैं, जहां पर उनके खाने पीने और रहने का पूरा इंतजाम किया गया है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में छुट्टा पशु नेशनल हाईवे पर घूमते नज़र आ जायेंगे, जिनसे आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही है.

Tags: Basti news, UP latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *