इटावा22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इटावा बसरेहर सीएचसी इमरजेंसी में करीब एक घंटे तक तड़पते रहे घायल मरीज डॉक्टर नादरत दिखे। सीएमओ इटावा से शिकायत पर 1 घंटे बाद डॉक्टर पहुंचे। मारपीट में पांच लोग घायल होकर सीएचसी बसरेहर पहुंचे थे। चौबिया पुलिस ने सभी घायलों को बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया था।
बता दें बीती रात को चौबिया थाना क्षेत्र के गांव छतरपुरा में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे व ईंट पत्थर जिसमें एक तरफ से तीन लोग और दूसरे पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को पारिवारिक जनों ने चौबिया थाने में पहुंचा वही चौबिया थाना प्रभारी ने देरी न करते हुए तत्काल इलाज के लिए सभी घायलों को अपनी सरकारी जीप से बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे। रात्रि करीब साढ़े 8 बजे बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए एक घंटे तक तड़पते रहे। लेकिन एक घंटा बीतने के बाद भी जो यहां पर तैनात डॉक्टर हैं वह 1 घंटे के बाद सीएमओ के फोन करने के बाद पहुंचे।
सभी घायल घंटे भर बैठ कर डॉक्टर का कर रहे थे इंतजार
सीएचसी की इमरजेंसी में डॉक्टर न होने से सभी घायल एक घंटे तक बैठक कर डॉक्टर का इंतजार करते नजर आए।घायल जनमेद सिंह ने बताया कि करीब 1 घंटे से सीएचसी में बैठे हैं। हमारे सर में चोट लगी है काफी खून बह गया है। लेकिन यहां पर इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं है। जिस वजह से यहां पर बैठे हुए हैं।