बलरामपुर में वन विभाग लगातार कर रहा कार्रवाई: 12 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद , लगातार कार्रवाई के बाद भी वन माफियाओं के हौसले बुलंद

बलरामपुर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा वन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है, फिर भी वन माफियाओं के हौसले टूट नहीं रहे हैं। हरैया थाना की पुलिस ने एक सप्ताह में दूसरी बार जंगल से काटे गए 12 बोटा सागौन की जंगली लकड़ी बरामद की है।

बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह सिपाहियों के साथ गस्त पर थे, तभी मुखबिर खास की सूचना पर वन दरोगा नुरूलहुदा खान, वनरक्षक दूधनाथ के साथ मैनडीह गांव के पूरव जंगल मे उदित पुत्र नकछेद निवासी ग्राम विनोहनी खुर्द थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर द्वारा जंगल से काट कर छिपा कर रखी गई लकड़ी की सूचना मिली।

12 बोटा लकड़ी बरामद
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची और काट कर छिपाई हुई जंगली हरे सागौन के 12 बोटा लकड़ी बरामद की गई। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/22 धारा-379/411 IPC व धारा 26 F Act व धारा-27/29/31/51 WLP ACT बनाम उदित पुत्र नकछेद निवासी ग्राम विनोहनी खुर्द थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर के विरुद्ध मु. पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दो महीने में तीन पर कार्रवाई
उल्लेखीय है कि अभी पिछले सप्ताह भी हरैया थाना की पुलिस ने चोरी से काट कर रखी गई। 14 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद कर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी। जबकि हरैया थाना पुलिस द्वारा 2 महीने पूर्व 67 बोटा अवैध कटान की लकड़ी बरामद कर 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। लगातार पुलिस कार्रवाई के बाद भी वन माफियाओं के हौसले बुलंद है और जंगल की लकड़ियों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *