बलरामपुरः NH 343 की खस्ताहाल से स्थानीय लोग परेशान, सरकार से सुधार की मांग

बिट्टू सिहं/अंबिकापुरः जिला मुख्यालय बलरामपुर से गुजरने वाली सड़क NH 343 की स्थिति बेहद खराब है. इस सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इन गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. जब तेज बारिश होती है, तो पूरी सड़क पानी से लबालब हो जाती है, जिससे और हादसों की संभावना बढ़ जाती है.


आपको बता दें कि, इस सड़क के पास कलेक्टर का बंगला होने के बावजूद भी इसमें इतने गड्ढे होना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. इस सड़क पर जिले के बड़े अधिकारी भी यहां से गुजरते हैं, लेकिन सड़क की स्थिति इतनी खराब होती है कि गाड़ी चलाने की बजाय वहां पैदल चलने के लिए भी असुविधाजनक होता है.

स्थानीय लोग काफी परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे बसे लोगों का सबसे बुरा हाल है. मजबूरी इतनी बढ़ गई है कि अब स्वयं के खर्च से घर के सामने का हिस्सा बनवाना पड़ रहा है. ऐसे में बलरामपुर की सड़क की स्थिति को देखकर सरकार के विकास के सभी दावों पर सवाल उठाना गलत नहीं होगा.

सड़क ठीक करवाने का आश्वासन
बारिश के बाद सड़क की स्थिति सुधारी जाएगी कलेक्टर रिमीजियूस एक्का, बलरामपुर जिले के कलेक्टर, ने बताया कि शहर में जितनी खराब सड़कें हैं, सबको बारिश के बाद सुधार दिया जाएगा. राजपुर-अंबिकापुर रोड भी खराब हो गई है, लेकिन इसे भी बारिश के बाद ठीक कर दिया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 11:11 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *