हाइलाइट्स
चित्तौड़गढ़ के भदेसर इलाके की घटना
पारिवारिक आयोजन में एकत्र हुई थी तीनों
दोनों देवरानियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना इलाके में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के बानसेन गांव में महज बर्तन धोने की बात को लेकर दो देवरानियां और एक जेठानी में घमासान हो गया. उसके बाद तीनों के बीच विवाद इतना बढ़ा वे तीनों ही जान देने पर उतारू हो गईं. तीनों ने अलग-अलग तरह से सुसाइड का प्रयास किया. इस प्रयास में जेठानी की मौत हो गई जबकि दोनों देवरानियां बच गईं. घटना की जानकारी मिलते ही लोग सकते में आ गए.
जानकारी के अनुसार बानसेन गांव में महिला सोनू पत्नी प्रहलाद जीनगर ने सोमवार को जहर खाकर अपनी जान दे दी. सोनू के ससुर की एक साल पहले मौत हो गई थी. उसके बाद सोमवार को पूरा परिवार और रिश्तेदार पहला त्योहार मनाने के लिये एकत्रित हुए थे. पूरा काम शांति से निपट गया. लेकिन शाम को जब बर्तन धोने की बात आई तो सोनू जीनगर की अपनी दोनों देवरानियों गायत्री और ममता से बहस हो गई.
तीनों ने अलग-अलग तरीके से जान देने की कोशिश की
उसके बाद यह बहस इतनी बढ़ गई कि मामला लड़ाई तक पहुंच गया. लड़ाई होने के बाद तीनों ने अलग-अलग तरीके से सुसाइड करने की कोशिश की. सोनू ने जहर खा लिया. वहीं गायत्री ने फिनाइल पीकर और ममता ने छत से कूदने की कोशिश कर जान देने का प्रयास किया. गायत्री और ममता को कुछ भी नहीं हुआ, लेकिन सोनू की हालत खराब हो गई. ऐसे में परिजन उसे तुरंत भदेसर अस्पताल लेकर आए.
मृतका के भाई ने दर्ज कराया केस
सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां सोनू की आईसीयू में उपचार के दौरान मौत हो गई. सोनू के पीहर वाले अजमेर के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही उसके पीहर पक्ष के लोग अजमेर से चित्तौड़गढ़ पहुंचे. वहां सोनू के भाई महावीर ने उसकी सास भोली भाई उर्फ भंवरी बाई, देवर ओमप्रकाश और उसकी पत्नी गायत्री, दूसरे देवर नंदलाल और उसकी पत्नी ममता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Chittorgarh news, Crime News, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 20:16 IST