गुलशन कश्यप/जमुई : मेहनत करने की कोई उम्र नहीं होती और कमाई करने के लिए कोई स्पेशल टैलेंट की जरूरत नहीं होती है. अगर सच्चे मन से मेहनत की जाए तो निश्चित ही सफलता पाई जा सकती है. जमुई जिला के 16 साल के एक लड़के ने इस बात को सही साबित कर दिखाया है. जिस उम्र में लड़के पॉकेट मनी के लिए इधर-उधर भटकते हैं. वह अपनी मेहनत के दम पर महीने के 75 हजार कमा रहा है. इतना ही नहीं वह आस-पास के इलाके में काफी प्रसिद्ध भी हो गया है.
75 हजार हर माह है इस फास्ट फूड दुकान का कारोबार
दरअसल, जमुई जिला के खैरा बाजार में एक फास्ट फूड की दुकान इतनी प्रसिद्ध है कि वहां लोग दूर-दराज से खाने आते हैं. यह दुकान खैरा के रहने वाले दीपक कुमार अपने भाई के साथ मिलकर चलाते हैं. दीपक कुमार की उम्र मात्र 16 साल है. इस उम्र में जब बच्चे खेलने-कूदने की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं. खैरा का 16 साल का दीपक अपनी दुकान को चलाता है और रोजाना ढाई हजार रुपए तक की बिक्री कर लेता है. दीपक ने बताया कि इस दुकान से हर महीने 75 हजार तक का वह कारोबार हो जा राघल्हा है. जिससे उसका परिवार भी चलता है.
दीपक ने बताया कि पिता के कहने पर यह दुकान खोली थी. दीपक ने बताया की वह बड़े भाइयों के साथ पंजाब में रहता था. वहीं पर फास्ट फूड बनाना सीखा और उसके बाद यह दुकान खोली. दीपक ने बताया कि इस दुकान में सुबह से लेकर शाम तक बर्गर, चाऊमीन जैसे फास्ट फूड आइटम की बिक्री होती है. दुकान में मिलने वाले एक बर्गर की कीमत मात्र 20 रूपये होती है और इसे बनाने में सभी तौर तरीकों का ख्याल रखा जाता है. जिस कारण यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं और इस दुकान का बर्गर खाना लोग पसंद करते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 22:14 IST