विशाल कुमार/छपरा: छठ पूजा समिति ने सारण से सटे रावल टोला के गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया है, इसे बनारस के तर्ज पर कराया जा रहा है. आयोजन की तैयारी में समिति के कार्यकर्ता एक महीने से लगे हुए हैं और आरती की तैयारी पूरी की गई है. गंगा आरती का आयोजन शुक्रवार की शाम 5 बजे से होगा और गंगा घाट को बनारस की तर्ज पर सजाया गया है. बनारस से पंडित भी इस आरती के लिए सारण आ रहे हैं.
बनारस के पंडित छपरा में करेंगे गंगा आरती
समिति के संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि गंगा आरती करने के लिए बनारस से हीं पंडित आएंगे. हर साल छठ पूजा समिति के द्वारा यहां गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस साल गंगा आरती काफी खास होगी. इस बार के गंगा आरती में रिविलगंज, गरखा, डोरीगंज, छपरा सदर सहित आस-पास के श्रद्धालु शामिल होंगे. वहीं, आरा जिला नजदीक होने की वजह से आरा से भी श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेते हैं. पिछले साल 70 हजार के आस-पास गंगा आरती में शामिल हुए थे. संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि इस साल उससे भी अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे.
एक लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा आरती में होंगे शामिल
संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि गंगा आरती को सफल बनाने के लिए एक हजार से अधिक कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि बनारस के पंडितों के द्वारा ही यह आरती का आयोजन किया जाएगा. इस गंगा आरती के जरिए देश के साथ राज्य एवं जिला की तरक्की एवं शांति और भाईचारा कायम रखने के लिए गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 22:44 IST