बनना है पीवी सिंधु या गोपीचंद तो आएं यहां! 28 से 30 तक है मौका, तीन वर्ग में खोजी जा रही है प्रतिभा

सत्यम कुमार/भागलपुर : जिले में बैडमिंटन प्रतिभा की खोज जारी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वाधान में जिला प्रशासन भागलपुर के द्वारा इंडोर स्टेडियम भागलपुर में द्वितीय बैडमिंटन प्रतिभा खोज बालक बालिका कार्यक्रम होना है.

जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर जय नारायण कुमार ने आगे बताया कि यह आयोजन 28 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है. इस बैडमिंटन प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेने वाले अपने फार्म भर कर खेल भवन में जमा कर सकते हैं. इस कार्यक्रम से बिहार में उभरते हुए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने एवं उन्हें प्रशिक्षण देने हेतु प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

तीन आयु वर्ग में आयोजित है यह कार्यक्रम

यह कार्यक्रम तीन आयु वर्ग में आयोजित किया जाएगा अंडर 15 अंडर 17 एवं अंदर-19 कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा बैडमिंटन की जानकारी एवं कई पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे. जिनके देखरेख में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का अंतिम रूप दिया जाएगा. जो भी खिलाड़ी इसमें अच्छा खेल कौशल दिखाएंगे उन्हें भविष्य में बिहार सरकार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने का उद्देश्य है.

भागलपुर में नया इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा निशुल्क भोजन एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस कार्यक्रम के आयोजन होने से बिहार में बैडमिंटन के क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में काफी मदद मिलेगा. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर जय नारायण कुमार के द्वारा दी गयी. भागलपुर में नया इंडोर स्टेडियम बनाकर तैयार किया गया है. इसमें यह आयोजन होगा है. इससे भविष्य में भागलपुर में अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे.

.

FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 18:02 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *