आदित्य आनंद/गोड्डा. जिले में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता शहरी घरेलू और सिंचाई व कृषि सेवा उपभोक्ता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि जिनका बिजली बिल का भुगतान बाकी है, उन्हें विभाग द्वारा बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के तहत राहत प्रदान की जा रही है. 30 सितंबर तक यह योजना चलेगी.
इसमें बिजली विभाग उपभोक्ता के बकाया बिजली बिल पर लगने वाला ब्याज माफ किया जा रहा है. इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को योजना नियमावली अनुसार वन टाइम सेटलमेंट कर एक बार में बकाया बिजली बिल भुगतान करना होगा. जिससे बकाया बिजली बिल में लगने वाला ब्याज माफ कर दिया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए गोड्डा जिले के सभी उपभोक्ताओं को क्षेत्रीय बिजली कार्यालय पहुंचकर अपने बिल का स्टेटमेंट निकलवाना होगा. इसके बाद इस योजना का फॉर्म कार्यालय में ही लेकर इसे भरकर पूरी बकाया राशि जमा करनी होगी. जिससे उपभोक्ता को बिजली बिल में लगने वाले ब्याज की माफी मिल जाएगी.
1060 उपभोक्ताओं ने लिया लाभ
वहीं गोड्डा के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल पदाधिकारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि गोड्डा प्रमंडल क्षेत्र में 1060 उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले चुके हैं. जिसमें 54 लख रुपए की ब्याज माफी अब तक हो चुकी है. वहीं, एक करोड़ 38 लख रुपए बिजली बिल का भुगतान भी हुआ है. क्षेत्र में करीबन एक करोड़ रुपए अब भी बिजली बिल बकाया है. वहीं आने वाले 29 सितंबर तक यह योजना चलेगी.
.
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 15:55 IST