एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 20 अगस्त को एसएचओ सदर विजय सिंह मय टीम द्वारा 7 किलो 565 ग्राम गांजा समेत तस्कर श्यामलाल उर्फ श्याम बंजारा और श्यामलाल उर्फ भुरिया बंजारा निवासी लुहारिया देह थाना सदर को गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच एसएचओ बकानी भूपेश शर्मा द्वारा की जा रही थी। पुलिस रिमांड पर चल रहे तस्करों ने उड़ीसा के रायगढा जिले से गांजा लाना बताया।
Source link