बंगाल से रोजगार की तलाश में आई 4 लड़कियों के पैसे हड़प गया एजेंट, जब सड़क पर आईं तो…

अनूप पासवान/कोरबा. पढ़ाई और दूसरे कार्यों के खर्च निकालने के लिए पश्चिम बंगाल की चार युवतियों ने होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रवेश किया. छत्तीसगढ़ में दो जगह काम करने के बाद एजेंट इन युवतियों को भुगतान नहीं किया. जुआ में रकम हारने का तर्क देकर एजेंट के द्वारा परेशानी खड़ी की जा रही है. पीड़ित पक्ष ने कोतवाली थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर की रहने वाली सुपर्णा शाह और उसकी 3 सहेलियों ने होटल मैनेजमेंट का क्षेत्र चुना है. विभिन्न क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में इनके द्वारा कार्य किया जाता है, ताकि अपनी पढ़ाई और दूसरे खर्चों को निकालना ज्यादा आसान हो. पिछले दिनों राउरकेला के गोविंद तिवारी के कहने पर युवतियां छत्तीसगढ़ के खरसिया में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. इसके बाद अंबिकापुर गई. सुपर्णा ने बताया कि उसका पारिश्रमिक 20000 रुपये होता है. जिसका भुगतान करने में आनाकानी की जा रही है. झांसा देने के साथ उन लोगों को कोरबा लाया गया.

कोरबा के रेलवे स्टेशन मुक्तिधाम क्षेत्र में 3 दिन से युवतियां किसी तरह रह रही है, ताकि उनके रुपये  मिल सके. अपने रुपयों को जुए में हार जाने की जानकारी मिलने पर कॉन्ट्रैक्ट पर्सन जमकर खरी खोटी सुनाई गई. मामले का हल ना होते देख पीड़ित पक्ष कोतवाली थाना पहुंचा. बताया गया कि पुलिस के द्वारा इन लोगों को सलाह दी गई कि जितना पैसा मिल रहा है उसे लेकर अपने घर लौट जाए. स्वाबलंबन के साथ यह मामला महिला सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में पीड़ित पक्ष के साथ क्या न्याय होता है, यह देखने वाली बात होगी.

.

FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 18:24 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *