शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची से रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट में एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. लेकिन फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर की सूझबूझ से उस स्थिति आसानी से निपट लिया गया. दरअसल, रांची दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में रविवार को 6 माह के बच्चे की तबीयत अचानक से खराब हो गई. ये बच्ची अपने अभिभावक साथ दिल्ली अपने इलाज के लिए ही जा रही थी.
रविवार को रांची दिल्ली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई5043 रांची से दिल्ली की उड़ान पर था.फ्लाइट की ऊंचाई जब 30,000 फीट थी.तब क्रू मेंबर ने अनाउंस किया कि 6 माह के बच्चे की तबीयत खराब हो गई है.अगर फ्लाइट में कोई डॉक्टर है तो वह तुरंत संपर्क करें.ऐसे में फ्लाइट में मौजूद राज्य के राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी सफर कर रहे थे.अनाउंसमेंट के बाद वह फौरन बच्ची के पास पहुंचे.
6 माह की बच्ची की अटक गई थी सांस
फ्लाइट में मौजूद आईएएस अधिकारी नितिन कुलकर्णी तत्काल बच्ची के पास पहुंचे और उन्होंने जांच की तो पता चला कि बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.फिर उन्होंने फ्लाइट में ही मौजूद ऑक्सीजन की मदद से बच्ची को ट्रीट किया और बच्ची की मां से बात किया.मां पास कुछ जरूरी दवाइयां थी जिसकी मदद से स्थिति को काबू में किया गया.कुछ ही देर में बच्ची नॉर्मल हो गई.जानकारी के मुताबिक बच्ची हजारीबाग की रहने वाली है और अपने माता-पिता के साथ दिल्ली अपना इलाज कराने जा रही थी.बच्ची को सांस की बीमारी है, जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा है.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 14:06 IST