फौजी की हत्या, पत्नी को मैसेज- तेरे पति को ऊपर भेज दिया, पाकिस्तान जिंदाबाद

हरियाणा के अंबाला कैंट से लापता फौजी की लाश मिली है। रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा मिला। लांस हवलदार पवन शंकर की डेड बॉडी मोहड़ा के पास पटरी पर पड़ी मिली। सेना और पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब मृतक की पत्नी ने व्हाट्सऐप पर आया मैसेज उन्हें दिखाया। मैसेज में लिखा था कि तुम्हारे पति को ऊपर भेज दिया, पाकिस्तान जिंदाबाद।

यह भी पढ़ें: Shemaroo Entertainment के CEO Hiren Gada अरेस्ट, 70 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं

वहीं अपने जवान का शव मिलने की जानकारी मिलते ही सेना के आला अधिकारी अंबाला अस्पताल पहुंचे। सुरक्षा और खुफिया एजेंसी की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामले की जांच चल रही है। वहीं अभी कोई अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहा है। पड़ाव थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। मृतक की पत्नी के फोन को जब्त करके उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है, जिससे मैसेज आया।

यह भी पढ़ें: महिला ने नौकरी मांगी, हरियाणा के CM ने दिया ‘मनोहर’ जवाब- अगले चंद्रयान में आपको चांद पर भेज देंगे

– विज्ञापन –

3 साल से अंबाला में पोस्टिड था पवन

GRP के जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक पवन शंकर उत्तर प्रदेश के कानुपर जिले के गांव भोगनीपुर के गांव कैलई का निवासी है। वह 6 सितंबर की शाम से लापता था। आर्मी की 40 AD यूनिट के मेंबर पवन की 3 साल से अंबाला में पोस्टिंग थी। यूनिट के सूबेदार की शिकायत पर पड़ाव थाना पुलिस ने पवन की गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। 6 सितंबर की रात को ही पवन के व्हाट्सऐप से उसकी पत्नी के पास मैसेज आया।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू ने पत्नी को अपनी स्ट्रेंथ बताया, फोटो शेयर करके लिखा- उसने कैंसर को हरा दिया

मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान

जांच अधिकारी के अनुसार, 7 सिंतबर की शाम को करीब 7 बजे एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि अंबाला रेलवे स्टेशन से कुछ दूर मोहड़ा के पास पटरियों पर एक लाश पड़ी है। मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया गया। जांच पड़ताल में शव लापता लांस हवलदार पवन शंकर का निकला। मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। शव मिलने की सूचना मृतक की पत्नी और सेना के अधिकारियों को दे दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *