मो. इकराम/धनबाद. घर या दफ्तर को आकर्षक लूक देने में आजकल फिश एक्वेरियम की अच्छी डिमांड है. इससे रखने से उस जगह की ना सिर्फ सुंदरता बढ़ती है, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार भी इसे अच्छा माना गया है. ज्योतिषी के अनुसार, इससे खुशियां, सुख व समृद्धि आती है. धनबाद में कई जगहों पर एक्वेरियम शॉप मिल जाएंगी. झरिया की लीड फिश एक्वेरियम शॉप में छोटे-बड़े आकार के एक्वेरियम बेचे जाते हैं.
दुकान के संचालक सन्नी गुप्ता ने बताया कि उनके पास ना सिर्फ विभिन्न आकार के एक्वेरियम व मछली मौजूद हैं, बल्कि इसे सजाने के लिए रंग बिरंगे स्टोन, पौधे व लाइट भी मिल जाएंगी. दुकान में साइज के हिसाब से 1,000 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक के एक्वेरियम मौजूद हैं. साथ ही लोगों को आकर्षित करने वाली रंग बिरंगी मछलियां जैसे मिल्की, पैररोट, गोल्ड, एंजेल फीस आदि एबेलेवल है. वे कोलकाता से मछलियां मंगाते हैं. इनकी कीमत 15 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है.
दुकान के संचालक ने बताया कि फिश एक्वेरियम को पूरी तरह से तैयार करने में मछलियों के अलावा स्टोन भी भरा जाता है. साथ ही लाइट और फिल्टर भी लगा कर देते हैं. यह स्टोन जयपुर से मंगाया जाता है. एक्वेरियम में मछली, स्टोन, फिल्टर के साथ मछलियों के लिए 5 माह का खाना व्यवस्थित कर ग्राहकों को दिया जाता है.
रख रखाव का रखना होता है खास ध्यान
सन्नी गुप्ता ने बताया कि इस बिजनेस में सबसे बड़ी चैलेंजिंग बात मछलियों की देखभाल है. उनके आहार और उनके रख रखाव का विशेष ध्यान रखना होता है. ग्राहकों को भी इससे जुड़ी सारी जानकारी साझा की जाती है, ताकि वे अपने घर पर मछलियों के आहार से लेकर एक्वेरियम में भरे जाने वाले पानी की क्वालिटी और क्वांटिटी का सही से ध्यान रख सकें. उन्होंन बताया कि हमेशा तीन से चार दिन पुराना पानी एक्वेरियम में डालना चाहिए.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 09:44 IST