फिरोजाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फिरोजाबाद में अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। हापुड़ में हुए अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरकर जिले के अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने न्यायिक काम न करने का फैसला लेते हुए लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है।
कचहरी परिसर से जुलूस निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी यादव ने कहा कि हापुड़ में हमारे वकीलों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाईं गई हैं। इतना ही नहीं महिला अधिवक्ताओं को भी नहीं छोड़ा गया है। उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया है। यह पुलिस प्रशासन की तानाशाही का रवैया है।

फिरोजाबाद में अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
पुलिस वालों के सस्पेंड होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक आरोपी पुलिस वालों को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगी। इन भ्रष्ट अधिकारियों का तत्काल दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया जाए। उपाध्यक्ष ने कहा हापुड़ में वकीलों पर झूठे मुकदमे लगाये गये है। जो भी बिल्कुल गलत है। इसका हम विरोध करते है। सरकार से मांग करते है। हापुड़ के जिलाधिकारी व एसपी का स्थानांतरण कर वकीलों पर लगाये गए मुकदमे वापस लिए जाए। जो भी पुलिसकर्मी इस प्रकरण में दोषी है। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।