फर्जी बैंक अकाउंट बनाकर की करोड़ों की ठगी, महज 8वीं तक पढ़ा है ये साइबर ठग

रिपोर्टः हिमांशु जोशी
इंदौर. इंदौर स्टेट साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूट्यूब और फेसबुक पर लाइक, शेयर और सब्सक्राइब से मोटी कमाई होने का झांसा देता था. उसके गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में सामने आया कि वह सिर्फ आठवीं क्लास तक पढ़ा है.

इंदौर स्टेट साइबर सेल ने इमरान गौरी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने कई फर्जी बैंक अकाउंट बनाकर क्रिप्टोकरंसी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है. एसपी साइबर क्राइम जितेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह सिर्फ आठवीं तक पढ़ा है. उसे सोशल मीडिया के साथ-साथ हैकिंग की अच्छी जानकारी है. इसी वजह से लोगों को कमाई का लालच देकर ठगी करता था.

ऐसे पकड़ाया आरोपी
साइबर पुलिस को एक निजी कंपनी के मैनेजर ने शिकायत कर बताया था कि उससे टेलीग्राम एप्प के जरिए फेसबुक, यूट्यूब पर लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी की गई. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. छानबीन के दौरान एक मोबाइल नंबर मिला. जांच करने पर यह एक महिला का निकला. महिला‌ से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ये नंबर उसका परिचित इमरान गौरी उपयोग करता है. इसके बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड इमरान को गिरफ्तार कर लिया.

कई फर्जी बैंक अकाउंट बनाए
आरोपी ने कई फर्जी बैंक अकाउंट बनाए थे. उसने ई-वॉलेट से पैसा ट्रांसफर कर क्रिप्टो करेंसी के जरिए करोड़ों रुपए का खेल कर दिया. आरोपी के मोबाइल से कई जानकारियां मिली हैं. उसने कई रिश्तेदारों के नाम पर मोबाइल सिम लेकर फर्जी बैंक खाते खोल रखे थे. इनके जरिए उसने कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

Tags: Cyber thugs, Indore news, Mp crime news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *