फतेहपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फतेहपुर जिले में बदलते मौसम के कारण गांव में बीमारियों फैलने लगी हैं। ग्रामीण बुखार की चपेट में आने से बीमारी हो रहे, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है। बीमारी की रोकथाम के लिए गांव में दवा का छिड़काव कराया। बचाव के लिए साफ सफाई रखने का निर्देश ग्राम प्रधान को दिया।
जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के महरहा कौंध गांव में लगातार बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ते देखकर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 80 मरीजों का चेककप किया। 12 मरीजों का ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया। शेष बुखार से पीड़ित लोगों को दवा का वितरण किया। गांव में गंदगी देखकर ग्राम प्रधान को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया। पूरे गांव में दवा का छिड़काव कराया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों से जानकारी ली।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के सुपरवाइजर ईशान कुमार ने बताया कि बदलते मौसम के कारण गांव में गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं, जिस कारण मच्छरों के काटने से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। डेंगू मलेरिया के संभावित 12 मरीजों का ब्लड सैम्पल लेकर विधि प्रयोगशाला के भेज दिया गया। ग्रामीणों को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया है। इस मौके पर मेदुली सोनकर, सुरजीत सिंह यादव, शैलेन्द्र तिवारी, मोहम्मद हसीम और सोनू वालिया ने बीमारी से बचाव को लेकर गांव के लोगों जानकारी दी।