फतेहपुर38 मिनट पहले
फतेहपुर में नगर निकाय वार्ड की सूची जारी हो गई है। जिसके बाद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड में 5 साल सभासद ने क्या कार्य किया है उसको लेकर दैनिक भास्कर की टीम वार्ड पहुंची। जहां के निवासियों से बात करने पर बताया कि 5 साल वार्ड में कोई विशेष कार्य नहीं हुआ है। यहां तक की सभासद जनता के बीच से नदारद ही रहे।
जिले के सदर नगर पालिका क्षेत्र के मुराइन टोला वार्ड 19 में दैनिक भास्कर की टीम जब विगत 5 वर्ष तक हुए विकास कार्यों को लेकर बातचीत करने के लिए वार्ड के निवासियों के पास पहुंचे तो लोगों ने बताया कि मुराइन टोला वार्ड के सभासद चुनाव जीतने के बाद जनता के बीच नहीं दिखे।
स्ट्रीट लाइट तक नहीं सही हुई
जब कभी भी उनको समस्याओं को लेकर जानकारी दी गई तो समस्या का निदान तो दूर देखने तक मौके पर नहीं आए। मुराइन टोला वार्ड 19 के रहने वाले रितिक पाल, हिमांशु श्रीवास्तव, रामराज गांधी, देवनाथ धाकड़, महेश शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सभासद भानु पटेल वार्ड का चुनाव जीतने के बाद सभासद तो बने लेकिन नालियों की साफ-सफाई खराब सड़क रात में सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट को सही नहीं करवा पाए।

पढ़ा लिखा सभासद चुनेंगे इस बार
यहां तक की डेंगू बुखार के प्रकोप के बीच जब गंदगी से निजात दिलाने के साथ फागिंग कराने की बात कही गई तो वार्ड में कहीं भी फागिंग नहीं कराई गई। सबसे समस्या जल निकासी की है। उसको तक दुरुस्त नहीं कर सके। वार्ड वासियों ने कहा कि इस बार पढ़ा लिखा साफ छवि का सभासद चुनकर नगर पालिका भेजने काम किया जाएगा। जो अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर सजग रहे और उनका निदान करा सके।