मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी के कत्ल के सुपारी दे डाली. दो लाख में हत्या का सौदा तय हुआ और वारदात को अंजाम भी दे दिया गया लेकिन पुलिस इन्वेस्टिगेशन में मर्डर मिस्ट्री पर से पर्दा उठ गया, जिसके बाद कथित प्रेमिका समेत सुपारी किलर और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस घटना में शामिल एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
मामला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के सिवाल खास इलाके का है, जहां मोहम्मद खुशी नाम के शख्स के साजिदा नाम की महिला से अवैध संबंध थे. इस संबंध के बीच पिछले कुछ समय से मोहम्मद खुशी साजिदा की नाबालिग बेटी पर बदनियति रखने लगा. कई बार उसके साथ दुराचार करने की कोशिश की, बस यही बात साझेदारी को नागवार गुजरी, जिसके बाद उसने अपने भाई के साथ मिलकर मोहम्मद खुशी की हत्या की साजिश रच डाली.
इस साजिश को अंजाम देने के लिए उमर नाम के एक सुपारी किलर को हायर किया गया. 2 लाख में हत्या का सौदा तय हुआ. साजिश के तहत खुशी की हत्या कर दी और उसका शव एक नाले से बरामद हुआ. परिजनों ने जब हत्या की आशंका जताई तो फिर पुलिस इन्वेस्टिगेशन हुई और हकीकत बेपर्दा हो गई. पुलिस ने इस मामले में साजिदा उसके भाई रफ़ी और सुपारी किलर उमर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस कप्तान ने बताया कि नाले में युवक का शव मिला था. वहीं बाइक भी मिली थी. युवक के जिस्म पर चोट के निशान थे. पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक का एक महिला से अवैध संबंध था. मृतक की हत्या शूटर्स की मदद से की गई थी. युवक की हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था. पुलिस ने चार में से तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. हत्या की साजिश मृतक की प्रेमिका ने रची थी.
.
Tags: Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 16:41 IST