मां अगले जन्म तेरा ही बेटा बनूंगा। लेकिन किसी से प्यार नहीं करूंगा -यश
यूं तो कहा जाता है प्यार अंधा होता है लेकिन यह प्यार तो जानलेवा साबित हुआ। 11वीं में पढ़ने वाले छात्र यश ने खुद को गोली मारने से पहले अपने मोबाइल स्टेटस पर लिखा। स्टेट था, ‘मां अगले जन्म तेरा ही बेटा बनूंगा। लेकिन किसी से प्यार नहीं करूंगा -यश’। यह युवक कारोही थाना क्षेत्र के मेघराज गांव का रहने वाला था। आत्महत्या के प्रयास से 8 घंटे पहले भी इसने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था। ‘नहीं रह सकता तेरे बिना किसी के साथ नहीं देख सकता’।
दोस्तों को टैग किया, ‘सभी दोस्तों को प्यार अगला जन्म में भी मैं तुम्हारे जैसे दोस्त मिले और भाई’
इस घटना से पहले युवक ने अपने परिजनों और दोस्तों को चेता दिया था कि वह मौत को गले लगाने वाला है। सोशल मीडिया स्टेटस पर मित्रों को भी टैग किया था। परिजनों तक भी सूचना पहुंच गई थी। परिजन उसे ढूंढ़ने लगे थे। लेकिन वह भीलवाड़ा में घूम रहा था और किसी का फोन अटेंड नहीं कर रहा था। उसने अपने स्टेटस पर अपनी कक्षा 11 के क्लासमेट और दोस्तों का फोटो भी शेयर किया था। दोस्तों को टैग करते हुए लिखा कि
‘सभी दोस्तों को प्यार अगला जन्म में भी मैं तुम्हारे जैसे दोस्त मिले और भाई’। एक स्टेटस में अपने प्रेमिका का नाम भी लिखा कि ‘यश को कभी भूलना मत। नहीं रह सकता तेरे बिना। और नहीं देख सकता किसी और के साथ। इसलिए यह कदम उठा रहा हूं। इश्क भी तू मेरा प्यार भी तू’।
बहन अस्पताल में आंसू बहाती रही, पूछती रही… मेरा भाई यश कैसा है?
घटना की सूचना मिलते ही यश की बहन और भाई अस्पताल पहुंचे बहन की आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। उनके मन में किसी अनहोनी का डर था। लेकिन बार-बार यही पूछ रहे थे कि मेरा भाई यश कैसा है? उसे कुछ हुआ तो नहीं? उधर, भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिधु ने कहा कि हॉस्पिटल परिसर में गोली कांड हुआ है। इसकी सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज में साफ हुआ कि युवक ने खुद को गोली मारी थी। प्रारंभिक रूप से यह आत्महत्या का मामला है।
घने जंगल और कड़कड़ाती सर्दी के बीच निकले राहुल गांधी, कोआ के मोरू कला दरा से निकली भारत जोड़ो यात्रा
NBT की अपील
जिंदगी बेहद अनमोल है। मुश्किल वक्त हर किसी के जीवन में आता है, लेकिन थोड़ा हौसला और हिम्मत रखने से यह निकल भी जाता है। कुछ लोग जिंदगी की मुश्किल घड़ी में आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। मगर डिप्रेशन या तनाव पर समय रहते काबू पा लिया जाए, तो जिंदगी में उम्मीद का नया दरवाजा खुल जाता है।
अगर आपका कोई जानने वाला व्यक्ति डिप्रेशन से जूझ रहा है तो वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरो साइंस (NIMHANS) से संपर्क कर सकता है। यहां कॉल करके वह अपनी समस्या बता सकते हैं, जहां डॉक्टर उन्हें जरूरी सलाह देंगे। डिप्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबरः 08046110007