मोहन ढाकले/बुरहानपुर. शनवारा की गणेश उत्सव समिति के युवाओं ने एक अनोखा कदम उठाया है. इस समिति में 20 साल की उम्र से लेकर 30 साल की उम्र के 150 युवा है, जो अब अपने शहर में हो रहे हादसों को रोकने के लिए आगे आए हैं. युवाओं की ओर से शिकारपुरा थाने से लेकर शनवारा चौराहे तक 4 किलोमीटर के इस मार्ग पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया है, युवाओ की इस पहल की जिले में चारों ओर प्रशंसा हो रही है.
20 साल की उम्र के युवाओं ने उठाया अनोखा कम
समिति के चेतन यादव ने बताया की 20 साल की उम्र में इस समिति के युवाओं ने एक अनोखा कदम उठाया है. जब जिला प्रशासन की ओर से इस मार्ग पर हुए गड्ढों का भराव नहीं किया गया, तो युवाओं ने इसका बीड़ा उठाया है. वे अपने स्वयं की राशि से मुरूम और चूरी से इन गड्ढों में डालकर धम्मस जेसीबी के माध्यम से दबाया जा रहा है, ताकि इस मार्ग पर किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो.
जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
इस मार्ग पर एक-एक फीट के गड्ढे हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यदि जिला अस्पताल से मिले आंकड़ों की बात करें तो एक महीनें में इस मार्ग पर करीब 10 वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले लोग भी घायल हुए है. कई वाहन आपस में भी टकराए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कोई निराकरण नहीं हुआ.
शनवारा गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने दी जानकारी
गणेश उत्सव समिति के अंकित व्यास और बंटी ने बताया कि जिले में त्यौहार शुरू हो गए हैं. ऐसे में कोई भी हादसे का शिकार ना हो, इसलिए हमारे ओर से शिकारपुरा थाने से लेकर शनवारा चौराहे तक 4 किलोमीटर मार्ग के गड्ढे भरे गए. इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, जिससे लोग गिरने से घायल हो रहे थे. अब हमारे ओर से गड्ढों का भराव किया गया, ताकि यहां पर हादसों में कमी आए. यदि आगे भी ऐसी कोई समस्या आती है तो हम सभी युवा और भी स्थान पर काम करेंगे.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 16:54 IST