गोपालगंज. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद का लड़का दसवां पास नहीं किया है, तब भी लालू जी को चिंता है कि उनका लड़का मुख्यमंत्री बने, इसमें कोई दिक्कत नहीं है कि लालू जी को अपने लड़के की चिंता है लेकिन दिक्कत इस बात से है कि जो BA-MA कर लिया और उसको चपरासी की भी नौकरी नहीं मिल रही है, और आपको कोई चिंता ही नहीं है.
पीके ने शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गृह जिला में अंतिम कार्यक्रम की. प्रशांत किशोर ने गोपालगंज के चैनपट्टी गांव में जनसंवाद करते हुए जनता से कहा कि आप अगर अपने बच्चों की चिंता नहीं कीजिएगा तो दुनिया में कोई आपके बच्चे की चिंता नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष जनता बैठकर शिक्षा और रोजगार से जुड़ी समस्याओं पर बातचीत करती है, लेकिन जिस दिन मतदान होता है उस दिन जनता सब भूल जाती है. वोट सिर्फ जाति और धर्म के नाम दिया जाता है, जो जात से बच जाते हैं वह हिंदू, मुसलमान, चाइना-पाकिस्तान और पुलवामा के नाम पर वोट देते हैं.
उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग जाति और धर्म के नशे में खोए हुए हैं. अगर चिंता होती तो वोट उसको देते जो आपके लड़कों की पढ़ाई की व्यवस्था करता. प्रशांत किशोर की पदयात्रा का गोपालगंज में शनिवार को 21वां और आखिरी दिन है. इस दौरान वो अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच गए. लोगों की समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने का वादा किया. प्रशांत किशोर ने दिन भर की पदयात्रा के दौरान 4 आमसभाओं को संबोधित किया और 6 पंचायत के 13 गांवों से गुजरते हुए 19.3 किमी की पदयात्रा की.
आपके शहर से (गोपालगंज)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar politics, Gopalganj news, Prashant Kishor, Prashant Kishore
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 20:09 IST