प्रयागराज : सीएम योगी ने नुकुश की सुन ली, निकाह से पहले बनने लगी सड़क, पत्र भेजकर की थी खराब सड़क की शिकायत

Prayagraj News :  लोक निर्माण विभाग की ओर से बनवाई जा रही सड़क।

Prayagraj News : लोक निर्माण विभाग की ओर से बनवाई जा रही सड़क।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

निकाह से पहले नुकुश फातिमा के घर जाने वाली सड़क बनने लगी है। वर्षों पहले से जमा कूड़े की सफाई भी हो गई। नुकुश के निकाह के लिए बरात सात दिसंबर को आएगी। मेहमाननवाजी की चिंता को लेकर इस बेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बरात आने से पहले टूटी सड़क बनवाने और गंदगी की सफाई कराने के लिए आग्रह किया था।

धूमनगंज इलाके के अबुबकरपुर के रहने वाले अता अफजल की बेटी का निकाह लखीमपुर खीरी में हो रहा है। बुधवार को उनके घर बरात आएगी। लेकिन, उनके घर से लगी करीब 200 मीटर सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त थी कि उस पर पैदल भी चल पाना मुश्किल था। साथ ही उनके घर के पास गंदगी का अंबार लगा था अलग से। ऐसे में बेटी नुकुश को चिंता सता रही थी कि इस टूटी सड़क पर बरात आएगी कैसे।

गंदगी की वजह से डेंगू के संक्रमण का भी खौफ सता रहा था। इस पर नकुश ने सीएम के ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई थी। ट्वीट के बाद नगर निगम ने आनन-फानन में टेंडर निकाल कर नुकुश के घर जाने वाली खराब सड़क को बनवाना शुरू कर दिया है। निकाह से पहले सड़क की मरम्मत होने और गंदगी की सफाई कराए जाने से नुकुस का परिवार खुशी से झूमने लगा है।

उसके चाचा अफजल के मुताबिक इससे पहले पार्षद, विधायक समेत कई अफसरों से बार-बार शिकायतें की गईं, लेकिन इसका समाधान नहीं निकल सका। इस नुकुश और उसके घरवालों ने सीएम का आभार जताया है  और साथ ही उन्हें निकाह के मौके पर आने के लिए न्योता भी दिया है।

विस्तार

निकाह से पहले नुकुश फातिमा के घर जाने वाली सड़क बनने लगी है। वर्षों पहले से जमा कूड़े की सफाई भी हो गई। नुकुश के निकाह के लिए बरात सात दिसंबर को आएगी। मेहमाननवाजी की चिंता को लेकर इस बेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बरात आने से पहले टूटी सड़क बनवाने और गंदगी की सफाई कराने के लिए आग्रह किया था।

धूमनगंज इलाके के अबुबकरपुर के रहने वाले अता अफजल की बेटी का निकाह लखीमपुर खीरी में हो रहा है। बुधवार को उनके घर बरात आएगी। लेकिन, उनके घर से लगी करीब 200 मीटर सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त थी कि उस पर पैदल भी चल पाना मुश्किल था। साथ ही उनके घर के पास गंदगी का अंबार लगा था अलग से। ऐसे में बेटी नुकुश को चिंता सता रही थी कि इस टूटी सड़क पर बरात आएगी कैसे।

गंदगी की वजह से डेंगू के संक्रमण का भी खौफ सता रहा था। इस पर नकुश ने सीएम के ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई थी। ट्वीट के बाद नगर निगम ने आनन-फानन में टेंडर निकाल कर नुकुश के घर जाने वाली खराब सड़क को बनवाना शुरू कर दिया है। निकाह से पहले सड़क की मरम्मत होने और गंदगी की सफाई कराए जाने से नुकुस का परिवार खुशी से झूमने लगा है।

उसके चाचा अफजल के मुताबिक इससे पहले पार्षद, विधायक समेत कई अफसरों से बार-बार शिकायतें की गईं, लेकिन इसका समाधान नहीं निकल सका। इस नुकुश और उसके घरवालों ने सीएम का आभार जताया है  और साथ ही उन्हें निकाह के मौके पर आने के लिए न्योता भी दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *