प्रयागराज में विहिप और बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा: कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा लेकर सड़कों पर जय श्रीराम के नारे लगाए

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • VHP And Bajrang Dal Took Out Shaurya Yatra Slogans Of Jai Shri Ram Echoed On The Streets Of Prayagraj, Activists Celebrated Shaurya Divas With Saffron In Their Hands Vishwa Hindu Parishad And Bajrang Dal Prayag Metropolitan

प्रयागराज19 मिनट पहले

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रयाग महानगर द्वारा आज शौर्य संचालन का कार्यक्रम मनमोहन पार्क चौराहे से शुरू किया गया।

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रयाग महानगर द्वारा आज शौर्य संचालन का कार्यक्रम मनमोहन पार्क चौराहे से शुरू किया गया। प्रयाग महानगर द्वारा मनमोहन पार्क पर सैकड़ों कार्यकर्ता मातृशक्ति हाथ में भगवा ध्वज लेकर एकत्रित हुए।

इस कार्यक्रम में सबसे आगे घोड़ों पर कार्यकर्ता आगे चल रहे थे। इसका नेतृत्व महानगर बजरंग दल के सहसंयोजक शुभम कुशवाहा, श्रीकांत साहू द्वारा किया जा रहा था। उसके पीछे सैकड़ों कार्यकर्ता पंक्ति में कतार बनाकर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।

उसके पीछे डीजे और दर्जनों मातृशक्ति की माताएं और कार्यक्रम का हिस्सा थीं। यह विश्वविद्यालय की विज्ञान संकाय के गेट से होते हुए नेतराम चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज, कचहरी के बाद पुनः मनमोहन पार्क चौराहे पर सभी कार्यकर्ता पहुंचे।

जहां पर एक सभा हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काशी प्रांत विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

“आने वाली पीढ़ियों को जागरूक करना है उद्देश्य”

संगठन मंत्री मुकेश ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिंदू समाज के आस्था के केंद्र भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या मुक्त कराने के लिए जब आंदोलन हाथ में लिया गया। उससे पहले 76 लड़ाईयां हिंदू समाज ने लड़ी थी।

लाखों लोगों का बलिदान हुआ था। लाखों राम भक्तों के रक्त से सरयू लाल हुई थी। पूरी दुनिया में हिंदू समाज के इस पवित्र स्थान को हिंदू समाज की आस्था का केंद्र पूरी दुनिया में ऐतिहासिक रूप से तैयार हो इसके लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा यह आंदोलन हिंदू समाज के घर-घर तक पहुंचाया गया।

इसका परिणाम आज हम सबके सामने है। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किस लिए मनाया जाता है कि आगे आने वाली पीढ़ी अपने शौर्य के दिन को ना भूल सके। अपने गौरव और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अगर प्राणों की आहुति भी देना पड़े तो उससे पीछे हम कभी नहीं हटेंगे।

शौर्य यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों भगवाधारी

शौर्य यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों भगवाधारी

“हिंदू समाज के लिए शौर्य का दिन”

सभा को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आज के दिन ही पूरी दुनिया के हिंदुओं के आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम की जन्मस्थली से हिंदू समाज के माथे पर लगा कलंक हिंदू समाज के शौर्य से समाप्त हुआ था।

विश्व हिंदू परिषद के प्रयास से श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन हिंदू समाज को एक सूत्र में जोड़ने जाति व्यवस्था अस्पृश्यता को समाप्त करने सामाजिक समरसता के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इस राष्ट्रमें ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे बड़ा अभियान और आंदोलन साबित हुआ। धर्म सत्य और न्याय की जीत हुई। यह दिन हिंदू समाज के लिए सबसे बड़े खुशी और शौर्य का दिन रहेगा।

इसमें प्रमुख रुप से अभिषेक पाठक सुशील पटेल अमित सिंह गौरव सिंह किशन जयसवाल रजनीश प्रजापति विनोद मिश्रा लवलेश बजरंगी किशन जयसवाल रजनीश प्रजापति विनोद मिश्रा श्याम शर्मा वर्षा गुप्ता आभा तिवारी अंकिता उपाध्याय अंजलि विजय पांडे शिवम द्विवेदी विपिन गुप्ता सत्येंद्र मणि शुक्ला शिवाजी त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

जानिए, क्याें निकाली जाती है शौर्य यात्रा

6 दिसंबर 1992 को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या से राष्ट्रीय कलंक का परिमार्जन हुआ था उस दिन गीता जयंती थी। बजरंग दल द्वारा आज के दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज का यह दिन राष्ट्रीय स्वाभिमान हिंदू समाज के शौर्य धर्म के विजय का दिन है। सैकड़ों वर्षो का संघर्ष लाखों भक्तों का बलिदान के बाद लोकतांत्रिक तरीके से विश्व हिंदू परिषद के द्वारा जन जागरण कर आस्था के इस विषय को दुनिया के सबसे बड़े आंदोलन का रूप दिया गया। देश के हर भाग ही नहीं दुनिया में रहने वाला हिंदू अपनी आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए तन मन और धन का समर्पण किया।

जिसके परिणाम स्वरूप हिंदू समाज की विजय हुई। इस के उपलक्ष में गीता जयंती के सप्ताह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा शौर्य दिवस का कार्यक्रम राष्ट्र के कोने कोने में किया जाता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *