रिपोर्ट: हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल निवासी दिलावर सिराज एक हुनरमंद कलाकार हैं. लगभग 40 वर्षों से वे कला के क्षेत्र में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं. वे कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उनके मजाकिया अंदाज की बदौलत उन्हें साल 2009 में लॉफ्टर चैलेंज शो में परफॉर्म करने का भी मौका मिला, जिसमें वह सेमी फाइनल तक पहुंचे थे.
‘न्यूज 18 लोकल’ से खास बातचीत में दिलावर सिराज ने कलाकारी से जुड़ने और फिल्मों तक पहुंचने के सफर के बारे में बताया. बचपन से ही दिलावर को एक्टिंग करने और दूसरों की नकल उतारने का शौक था. सनवाल स्कूल में जब वह तीसरी कक्षा में पढ़ते थे, तब वह स्कूल में प्रिंस नामक नाटक में पहली बार मंच से रूबरू हुए. इसके बाद उन्होंने अन्य थिएटर ग्रुप जॉइन किए. समय के साथ उन्होंने नैनीताल के प्रमुख रंगमंच ग्रुप युगमंच के साथ काम किया. दिलावर ने बताया कि वे आज जो भी हैं, युगमंच थिएटर ग्रुप की बदौलत हैं. सीखने के साथ ही उन्होंने अपना खुद का थिएटर ग्रुप भी खोला. कई नाटकों में भाग लेने के साथ ही उन्होंने कई नाटक लिखे भी हैं. इसके साथ ही वह कई ड्रामा प्रतियोगिता में गए, जहां उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
दिलावर ने बताया कि साल 1987 में आई फिल्म हुकूमत में इन्होंने काम किया. वे अलार्म घड़ी, तीन उच्चके फिल्म और कई नाटकों में भी काम कर चुके हैं. साल 2010 में आई दाएं या बाएं फिल्म में भी उन्होंने काम किया.
उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही साल 2009 में जब उन्होंने लॉफ्टर चैलेंज में जाने का मौका मिला. उसमें वे सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. एक्टर होने के साथ ही वे एक मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. साथ ही वे कविता, गजल और कहानियां लिखने का भी शौक रखते हैं. वर्तमान में दिलावर नैनीताल में बतौर कॉन्ट्रैक्टर काम कर रहे हैं और साथ ही थिएटर और मूवीज भी करते रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Comedian, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 15:24 IST