प्रगतिशील किसानों को बड़ा तोहफा! जानें कैसे होगा चयन

परीक्षा ठाकुर/ पानीपत. उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चौ.चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 8 से 10 अक्तूबर तक हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा के साथ मिलकर किया जाएगा. मेले में आगंतुक किसानों को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा श्रीअन्न की खेती के बारे में सभी जानकारियां दी जाएंगी. किसानों के मनोरंजन के लिए तीनों दिन हरियाणवीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

मेले में किसानों को जानकारी देने के लिए नये बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व यंत्र निर्माता कंपनियां भी भाग लेंगी किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त मशीनों, यंत्रों एवं उनकी कार्य प्रणाली के बारे में जानने का अवसर भी मिलेगा. इस मेले के दौरान हरियाणा के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा.

“खरीफा की फसल भी लगाए जाएगी’

उपायुक्त ने बताया कि मेले में किसानों को विश्वविद्यालय की ओर से सिफारिश की गई रबी फसलों के उन्नत बीज तथा बायोफर्टिलाईजर के अतिरिक्त कृषि साहित्य उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए मेला स्थल पर विभिन्न सरकारी बीज एजेंसियों के सहयोग से बिक्री काउंटर स्थापित किए जाएंगे, किसानों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर वैज्ञानिकों द्वारा उगाई गई खरीफ फसलें दिखाई जाएंगी तथा उनमें प्रयोग की गई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी.

फसल प्रतियोगिताएं की जाएंगी आयोजित
कृषि ज्ञान केंद्र ऊझा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजबीर गर्ग ने बताया कि मेले फसल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि किसानों की कृषि तथा गृह-विज्ञान संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रश्रोत्तरी सभाएं आयोजित की जाएंगी. मेला स्थल पर मिट्टी, सिंचाई जल व रोगी पौधों की वैज्ञानिक जांच करवाने की किसानों को सुविधा दी जाएगी.इतना ही नहीं मेले में लगने वाली एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी के लिए स्टॉलों की बुकिंग भी की जाएगी. यह बुकिंग चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा एवं चैम्बर ऑफ इंडियन इंडस्ट्रिज द्वारा की जाएगी.

Tags: Local18, Panipat

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *