पेंच नेशनल पार्क में दिखा रोमांच, 5 नन्हें शावकों के साथ सैर पर निकली बाघिन

छिंदवाड़ा:पेंच नेशनल पार्क की खवासा बीट में जहां एक तरफ बघीरा लोगों को रोमांचित कर रहा है वहीं, दूसरी तरफ नेशनल पार्क के दूसरी छोर पर स्थित रुखड़ वन परिक्षेत्र में एक बाघिन अपने नन्हें शावकों के साथ चहल कदमी कर रही है जो रोमांच का केंद्र बना हुआ है। दरअसल, इस क्षेत्र में टाइगर सफारी का लुफ्त उठा रहे पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे जब उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक बाघिन अपने 5 शावकों के साथ सड़क पर आ गई, एक के बाद एक बाघिन के साथ नन्हें शावक उछलते कूदते सड़क पर चहलकदमी करते नजर आए इस रोमांचकारी दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया में छाया हुआ है।

पेंच के डायरेक्टर रजनीश सिंह ने एनबीटी डिजिटल से चर्चा करते हुए बताया कि पेंच नेशनल पार्क में जो बाघिन 5 शावकों के साथ स्पॉट हुई है उसे रूनी झूनी फीमेल के नाम से पहचाना जाता है। हाल ही में उसने 5 शावकों को जन्म दिया है जो लगातार उसके साथ मूवमेंट कर रहे हैं। वह लंबे समय से इस क्षेत्र में पर्यटकों के लिए रोमांच का केंद्र बनी हुई है। विशेष रूप से गाइड और टाइगर सफारी ऑपरेट कर रहे गार्डों को निर्देश दिए गए हैं कि वह है बाघिन से एक निश्चित दूरी बनाकर रखें।
इसे भी पढ़ें-
Jungle news : रिद्धी ने मां बन बढ़ाई रणथंभौर की रौनक, 74 हुई यहां बाघों की संख्या

पिछले साल की अपेक्षा में बढे पर्यटक
पेंच डायरेक्टर रजनीश सिंह के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस साल खवासा रेंज में काले लेपर्ड को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। गौरतलब हो कि हाल ही में छिंदवाड़ा के पास जमतरा गेट से टाइगर सफारी प्रारंभ की गई है जिसमें लगातार नाइट के समय पर्यटकों को बाघ के दीदार हो रहे है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *