सुलतानपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले का चर्चित चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड पर योगी सरकार बुरी तरह घिर गई है। पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने मीडिया से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ब्राह्मण-दलित पिछड़े और अल्पसंख्क मारे गए। उनको खुली छूट है जिन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। दकअ रविवार को सपा का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने लंभुआ के सुखौली गांव पहुंचा था।
फर्जी इनकाउंटर व फर्जी मुकदमे में लोग भेजे गए जेल
पूर्व मंत्री ने कहा कि ये एक दुर्दांत हत्या है। ये एक बड़े अपराध का जीता-जागता सबूत है। योगी की सरकार पर ये बदनुमा दाग है। हम और हमारी पार्टी के पदाधिकारी अंतिम तक इस लड़ाई को लड़ेंगे और उस परिवार को न्याय दिलाएंगे। “पवन पाण्डेय ने कहा मुझे ये कहने में गुरेज नहीं कि पिछले छह सालों में बहुत भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मारे गए।” उन्होंने आगे कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में लोग सताए गए, फर्जी इनकाउंटर हुए, लोग फर्जी मुकदमों में जेल गए। ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और ये कानून व्यवस्था का राज है।
…..
सांसद-विधायक में मर गई मानवीय संवेदना
उन्होंने कहा मैं ऐसी बहुत सी जगह जानता हूं जहां हत्या होने के 24 घंटे के बाद मुआवजे का चेक मिला है। क्या यहां परिवार को चेक मिल गया? पवन पाण्डेय ने कहा क्या उसकी पत्नी को नौकरी मिल गई? क्या उसके परिवार के जीवन भर सुरक्षा की गारंटी सरकार ने दे दी? क्या सारे अपराधी पकड़ लिए गए? सारे इनकाउंटर हो गए, बुलडोजर सही से चल गया। पूर्व मंत्री ने सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी व सुल्तानपुर के विधायक विनोद सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि उनके अंदर तो मानवीय संवेदना तक जिंदा नहीं है।
अखिलेश यादव ने फोन पर की बात, पत्नी ने सीबीआई जांच की रखी मांग
बता दें कि प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सक घनश्याम तिवारी की पत्नी निशा तिवारी को ₹2 लाख की समाजवादी पार्टी की तरफ से नकद सहायता धनराशि सौंपी। इस अवसर पर पीड़ित पत्नी ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर अविश्वास जताते हुए सीबीआई इंक्वारी की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल नेतृत्व कर रहे अयोध्या विधानसभा के पूर्व मंत्री एवं विधायक तेज नारायण पांडे और पवन पांडे ने पीड़ित परिवार की आवाज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडे, सपा विधायक ताहिर खान, पूर्व विधायक संतोष पांडे, अनुपसंडा, अरुण वर्मा, जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, जौनपुर जिले के बदलापुर विधायक ओमप्रकाश दुबे उर्फ बाबा दूबे आदि लोग मौजूद रहे।