पुलिस का सायरन लगाकर घूम रहे थे नाबालिग, कटा 31000 रुपए का चालान

पानीपत/सुमित भारद्वाज.यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पानीपत पुलिस एक्शन मोड में है और पिछले कई महीनो से वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हुए हैं इसी कड़ी में आज पानीपत में लघु सचिवालय के सामने ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक का 31000 रुपए का चालान कर दिया.

पुलिसकर्मी ने जानकारी देते हुए कहा कि बाइक को दो नाबालिक किशोर चला रहे थे. दोनों ने ना तो हेलमेट लगाया था और ना ही वाहन संबधित कोई कागज उनके पास मिला. इतना ही नहीं बाइक पर पुलिस का सायरन भी लगाया गया था. जिस पर प्रेशर हॉर्न लगा रखा था और जब पुलिसकर्मियों ने दोनों नाबालिग बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो दोनों रूकने के बजाए भागने की कोशिश करने लगे.जिसके बाद पुलिस ने कई अनियमिताएं मिलने पर नियम अनुसार बाइक का 31000 का चालान काट दिया.

परिवारवालों से की अपील
ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने चालान काटने के साथ-साथ दोनों के परिवारों को बुलाकर अपील भी की कि अपने बच्चों को बालिग होने पर ही वाहन दें.. गौरतलब है कि बीते दिनों भी पहले भी स्कूल से लौट रहे स्कूटी सवार दसवीं कक्षा के छात्र को बस ने कुचल दिया था .इस तरह के हादसों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और भी ज्यादा सतर्क दिखाई पड़ रही है.

.

FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 18:50 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *