पुरूषों के टेनिस टूर की पुरस्कार राशि अगले साल 21.5 करोड़ डॉलर से ऊपर होगी

हाइलाइट्स

टेनिस टूर की पुरस्कार राशि अगले साल 21.5 करोड़ डॉलर से ऊपर होगी
पुरूष टेनिस सर्किट में पहली बार इतनी बड़ी राशि एक सत्र में बढ़ाई गई

नई दिल्ली. एटीपी टूर (ATP Tour) और एटीपी चैलेंजर टूर (ATP Challenger Tour) की कुल पुरस्कार राशि 2023 में 37.5 मिलियन (3.7 करोड़) डॉलर बढ़कर 217.9 मिलियन (21.79 करोड़) डॉलर हो जायेगी. पुरूष टेनिस सर्किट में यह पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी राशि एक ही सत्र में बढ़ायी गयी हो.

मैड्रिड, रोम और शंघाई में आठ से 12 दिवसीय टूर्नामेंट होने से एटीपी (टेनिस पेशेवर संघ) टूर में ‘ऑन-साइट’ (टूर्नामेंट के दौरान) मिलने वाली पुरस्कार राशि 18.6 मिलियन (1.86 करोड़) डॉलर हो जायेगी. कनाडा में मास्टर्स 1000 और सिनसिनाटी दोनों टूर्नामेंट 2025 में 12 दिवसीय हो जायेंगे.

यह भी पढ़ें- VIDEO: नन्हें फैन ने मांगी शर्ट तो वॉर्नर ने लाबुशेन को फंसाया, लाइव मैच में हुई ‘पोस्टरबाजी’

एटीपी ने 2023 में अपने ‘बोनस पूल’ को भी 21.3 मिलियन (2.13 करोड़) डॉलर तक बढ़ा दिया है जो 2022 की तुलना में 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. एटीपी चैलेंजर की पुरस्कार राशि अगले सत्र में 12.1 मिलियन (1.21 करोड़) डॉलर से 21.1 मिलियन (2.11 करोड़) डॉलर तक होकर 75 प्रतिशत तक बढ़ जायेगी.

एटीपी टूर ने जून में कहा था कि वह लाभ में साझेदारी का नया फॉर्मूला बना रहा है जिसके बाद खिलाड़ियों को और अधिक राशि मिलने लगेगी.

Tags: Tennis, Tennis News, Tennis Tournament

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *