रिपोर्ट : अंकित कुमार सिंह
सीवान. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर के उन स्टूडेंट को एक और मौका दिया है, जिन्होंने फर्स्ट सेमेस्टर और ओल्ड कोर्स का फॉर्म भरने में देर कर दी है. ऐसे स्टूडेंट्स विलंब शुल्क के साथ अपना फॉर्म भर सकेंगे. ध्यान रखें यह मौका सिर्फ एक दिन के लिए है, यानी विद्यार्थी 7 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. यूनिवर्सिटी अब तक पहले सेमेस्टर और ओल्ड कोर्स के लिए तीन से चार बार तिथि बढ़ा चुकी है. अब यह अंतिम मौका उसने दिया है.
छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2020-22 ) और 2017-19 ( ओल्ड कोर्स ) का परीक्षा प्रपत्र विलंब शुल्क के साथ 7 दिसंबर 22 तक विस्तारित किया गया है. परीक्षा विभाग ने पहले 3 से 8 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय की थी, लेकिन इस दौरान विश्वविद्यालय की वेबसाइट नहीं खुलने के कारण इसे विस्तारित कर 15 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म करने की तिथि निर्धारित की थी. इसके बाद विस्तारित कर 21 नवंबर कर दिया गया है. उसके बाद तिथि को विस्तारित कर 29 नवंबर किया गया. एक बार फिर 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 7 दिसंबर तक तिथि विस्तारित किया गया है. स्नातकोत्तर विभाग एवं छपरा, सीवान एवं गोपालगंज के पीजी कॉलेजों के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर कर जमा करना है.
जेपीयू के लिए 7 दिसंबर की तिथि
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-22 का परीक्षा फॉर्म 7 दिसंबर तक भरा जाएगा. परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट जेपीयूएडमिशनडाटइनओरजी ( www.jpuresuits.in ) पर पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र- 2020-22 एवं सत्र 2017-19 ( ओल्ड कोर्स ) का परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन करके उसकी हार्ड कॉपी निकालकर पीजी विभाग और कॉलेज में सत्यापित कराकर जमा करना होगा.
परीक्षा शुल्क के साथ विलंब शुल्क भी
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सेमेस्टर सत्र- 2020-22 एवं सत्र 2017-19 ( ओल्ड कोर्स ) का परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भर कर उसकी हार्ड कॉपी पीजी विभाग एवं कॉलेज में सत्यापित कराकर जमा करना होगा. परीक्षा शुल्क सैद्धांतिक विषय के लिए 700 रुपये और प्रायोगिक विषयों के लिए 900 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही विलंब शुल्क देना होगा.
परीक्षा प्रपत्र के साथ ये डॉक्यूमेंट्स भी जरूरी
परीक्षा प्रपत्र के साथ स्नातक उतीर्ण परीक्षा का अंकपत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि कागजात की छायाप्रति विभागाध्यक्ष अथवा प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित कर संलग्न करना है. परीक्षा प्रपत्र अग्रसारित के पूर्व विभागाध्यक्ष / प्राचार्य के अथवा इनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अपने स्तर से आश्वस्त हो ले कि परीक्षा प्रपत्र की सभी प्रविष्टियां सही – सही भरी हो एवं साथ ही छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो. इसके साथ ही पंजीयन प्रपत्र को भी सत्यापित करने का निर्देश दिया गया है. स्नातकोत्तर विभाग और पीजी कॉलेजों को 8 दिसंबर तक परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने को कहा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Exam news, Siwan news
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 19:25 IST