पापा की परियों का बीच सड़क पर तांडव! वीडियो हुआ वायरल, पुलिस है फिर भी अनजान

अनूप पासवान/कोरबा. कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बीच बाजार में सरेआम लड़कियों के ग्रुप में जमकर मारपीट हुई. पापा की परियां आपसी विवाद को लेकर वे एक दूसरे से भिड़ गईं. जिससे कुछ देर के लिए बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मारपीट होता देख आस पास के लोगों ने विवाद को शांत करवाया. वहीं कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपर का है.

सोशल मीडिया पर लड़कियों के बीच सरेआम मारपीट की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पैलेस रोड स्थित बाजार पारा में हुई इस घटना के वीडियो में स्थानीय खालपारा निवासी कुछ लड़कियां एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए बीच सड़क में मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि पापा की परियां एक-दूसरे को अपशब्द कहती हुई मारपीट कर रही हैं.

पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
पापा की पारियों के बीचमारपीट की ये घटना सोमवार शाम चार बजे की बताई जा रही है. मारपीट का यह वीडियो वायरल होने के बाद भी सिटी कोतवाली बैकुंठपुर पुलिस घटना से अनजान है. सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी घटना की शिकायत पुलिस थाने में नहीं की है.

.

FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 17:52 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *