‘पाताल में मिली नई दुनिया!’ 600 फीट नीचे उगते मिले प्राचीन पेड़, अज्ञात जीवों की प्रजातियों का चल सकता है पता

दुनिया में कई ऐसी अनोखी जगहें हैं जिनके बारे में इंसानों को पूरी जानकारी नहीं होती है. ये तमाम जगहें प्रकृति का करिश्मा होती हैं जो हमें ये यकीन दिलाती हैं कि दुनिया में कोई ऐसी शक्ति जरूर है, जो हमसे बेहद ताकतवर और सर्वशक्तिमान है. ऐसा ही करिश्मा चीन में देखने को मिला है. यहां पर एक सिंकहोल यानी गड्ढा मिला है जो 600 फीट गहरा है. हैरानी इस बात की है कि इस गड्ढे (Giant sinkhole China) को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये पाताल लोक है और इसके अंदर एक अलग दुनिया ही है.

sinkhole china

इस सिंकहोल में कई अज्ञात जीव और पेड़ों के होने का दावा किया जा रहा है. (फोटो: Shutterstock)

डेली मेल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार चीन में एक सिंकहोल (ancient forest world China) की 630 फीट गहराई में एक विशाल प्राचीन वन की खोज की गई है. पिछले साल मई में वैज्ञानिकों की एक गुफा अन्वेषण टीम को एक चीनी ‘जियोपार्क’ में भूमिगत रहस्य का पता चला था. इस घटना को चीन में ‘तियानकेंग’ या ‘स्वर्गीय गड्ढे’ के नाम से भी जाना जाता है. लेये फेंगशान यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क, जहां सिंकहोल पाया गया था, दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग स्वायत्त क्षेत्र में स्थित है. यहां पर कई ऐसे गड्ढे हैं.

sinkhole china 1

ये 600 फीट गहरा सिंकहोल है. (फोटो: Twitter/@KLovesNature)

अंदर मौजूद हो सकते हैं अज्ञात जीव और पेड़
जियोपार्क को यूनेस्को की वेबसाइट पर ‘मुख्य रूप से 3000 मीटर मोटी डेवोनियन से पर्मियन कार्बोनेट चट्टानों के 60% से अधिक के साथ तलछटी’ के रूप में वर्णित किया गया है. यह ‘गुफाओं का क्षेत्र और दुनिया का सबसे लंबा प्राकृतिक पुल’ होने के लिए जाना जाता है. शोधकर्ताओं ने कहा है कि ये प्राचीन जंगल पहले से अज्ञात पौधों और जानवरों की प्रजातियों का घर हो सकते हैं. ये पहली बार नहीं है जब चीन में ऐसे विशाल सिंकहोल मिले हैं. चीनी सरकार की न्यूज एजेंसी जिनहुआ की रिपोर्ट के अनुसार देश में ऐसे 30 सिंकहोल पाए गए हैं. ये सिंकहोल इस वजह से ही खास हैं क्योंकि इनमें ऐसे ही अनोखे जीव-जंतु पाए जाते हैं.

306 मीटर है सिंकहोल की लंबाई
चाइना जियोलॉजिकल सर्वे के इंस्टीट्यूट ऑफ कार्स्ट जियोलॉजी के एक वरिष्ठ इंजीनियर झांग युआनहाई ने भी सिन्हुआ को बताया कि साइट के ‘नीचे एक अच्छी तरह से संरक्षित प्राचीन जंगल’ है और इसकी दीवारों में तीन गुफाएं थीं. सिंकहोल की लंबाई 306 मीटर, चौड़ाई 150 मीटर और गहराई 192 मीटर है, इसकी मात्रा 5 मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक है, जिसका अर्थ है कि इसे आधिकारिक तौर पर बड़े सिंकहोल के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया कि प्राचीन पेड़ जो सिंकहोल में उग रहे हैं, वो करीब 40 मीटर ऊंचे हैं. नीचे पाया गया अनोखा जंगल असामान्य है – यह किसी काल्पनिक फिल्म जैसा दिखता है, जैसा आपने अंग्रेजी सिनेमा में देखा होगा. छेद के आकार के कारण जंगल बढ़ने में सक्षम था, जिससे गहराई में रहते हुए भी पर्याप्त रोशनी मिल सकती थी. ये जगह वाकई हैरान करने वाली है. दुनिया में ऐसी बहुत सी अनोखी जगहें हैं जिनके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है. हाल ही में हमने आपके भारत की 5 रहस्यमयी जगहों के बारे में भी बताया है. यहां लोग जाते तो हैं पर इसके रहस्य को नहीं समझ पाते.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *