पाकिस्तान को 2 गेंदबाजों ने किया पस्त, स्पिनर फ्रेंडली पिच पर तेज गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

हाइलाइट्स

पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में 74 रन से हराया
दूसरी पारी में इंग्लैंड के दो गेंदबाजों के सामने पस्त हुए पाक बल्लेबाज

नई दिल्ली. रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जैसी जीत दर्ज की उसकी उम्मीद किसी ने पहले चार दिन के खेल में नहीं की थी. पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने 74 रन की शानदार जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. पहली पारी में 657 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित की. पहली पारी में 579 रन बनाने वाले पाकिस्तान के सामने 343 रन का लक्ष्य था. पांचवें दिन पूरी टीम दूसरी पारी में 268 रन सिमट गई.

इंग्लैंड के कप्तान ने 1 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए पहले ही दिन 500 से ज्यादा रन ठोक टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. 4 इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्राउले, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक ने शतक जमाया. 657 रन पर इंग्लैंड ऑलआउट हुआ और पाकिस्तान ने पहली पारी में इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक और कप्तान बाबर आजम के शतक के दम पर 579 रन बनाए. दूसरी पारी बेहद अहम माना जा रही थी और इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 264 रन पर पारी घोषित हिम्मत दिखाया.

पाकिस्तान के सामने इंग्लिश टीम ने 4 सेशन में 343 रन के जीत का लक्ष्य रखा था. पहली पारी में लगे शतकों के अंबार और पिच की दशा को देखते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का फैसला जोखिम भरा लग रहा था. तेज गेंदबाज की जोड़ी अनुभवी जेम्स एंडरसन और ओली रोबिन्सन ने कप्तान के फैसला को सही साबित किया और पूरी पाक टीम पर कहर बनकर टूटे. एंडरसन ने 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि रोबिन्सन ने 50 रन देकर 4 बल्लेबाजों का विकेट चटकाया. इन दोनों ने आपस में मिलकर कुल 8 विकेट बांटे. पाक टीम पर दो तेज गेंदबाज भारी पड़े.

स्पिन फ्रेंडली पिच पर तेज गेंदबाजों का जलवा

पहली पारी में पाकिस्तान और इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर ने ही चटकाए थे. जाहिद महमूद ने पाक टीम के लिए 4 विकेट हासिल किए थे जबकि इंग्लैंड के लिए विल जैक ने 6 विकेट हासिल किए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड के एंडरसन और रोबिन्सन की जोड़ी ने 8 विकेट चटकाते हुए एशिया में चौथे दिन स्पिनर को मदद करने वाली थ्योरी को झुठला दिया.

Tags: Babar Azam, Ben stokes, James anderson, Ollie Robinson, Pakistan vs England

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *