हाइलाइट्स
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक कमांडर के साथ-साथ 10 आतंकी मारे गए.
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.
पेशावर. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अपने मुल्क के उत्तर पश्चिमी हिस्से में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कमांडर के साथ-साथ 10 अन्य आतंकवादियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अशांत लक्की मारवत जिले में हुई मुठभेड़ में टीटीपी कमांडर टिपू और 10 अन्य को ढेर कर दिया. सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुछ सुरक्षाकर्मियों के भी हताहत होने की खबर है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी थी.
अफगान सीमा से आए टीटीपी के लड़ाके सुरक्षा बलों के जाल में फंस गए जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बीते सोमवार को पाकिस्तान सरकार के साथ गत जून में किये गये अनिश्चित कालीन संघर्षवरिाम समझौते को निरस्त कर दिया. टीटीपी ने अपने लड़ाकों को पाकिस्तानभर में हमले का आदेश दे दिया.
उग्रवादी संगठन ने अपने बयान में कहा, ‘विभिन्न इलाकों में सैन्य अभियान मुजाहिदीन (उग्रवादियों) के खिलाफ चलाया जा रहा है, इसलिए आपके लिए यह बाध्यकारी हो जाता है कि आप देशभर में जहां भी हो सके वहां हमला करें.’ इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के 17 साल बाद पाकिस्तान पहुंचने के एक दिन बाद यह बयान जारी किया गया, जबकि सेना प्रमुख जनरल बाजवा मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
टीटीपी को पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता है. टीटीपी का गठन विभिन्न उग्रवादी संगठनों के एक संयुक्त समूह के रूप में वर्ष 2007 में किया गया था. प्रतिबंधित समूह ने कहा कि समझौता रद्द करने का फैसला खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू और लक्की मारवत इलाके में सैन्य संगठनों द्वारा किये जा रहे लगातार हमलों के बाद लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakistan, Pakistan army
FIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 01:18 IST