पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने आएगी भारत, गृह मंत्रालय से मिला वीजा: Report

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम चाहे किस किसी भी टूर्नामेंट में भारत के साथ हो विवाद हो ही जाता है. इस बार विवाद भारत में होने वाले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप को लेकर है. दरअसल मंगलवार शाम 6 दिसंबर को खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वीजा नहीं मिल पाया है. अब जानकारी मिली है कि गृह मंत्रालय की तरफ से भारत में आकर टूर्नामेंट खेलने के लिए वीजा क्लीयरेंस मिल गया है

पीटीआई की खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वीजा क्लीयरेंस दे दिया है. इस बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है. इसे 6 से 17 दिसंबर के बीच खेला जाना है. 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जबकि फाइनल का महामुकाबला 17 दिसंबर को बेंगलोर में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट के मुकाबलों के लिए दिल्ली, फरीदाबाद, मुंबई, इंदौर और बेंगलोर को चुना गया है. भारत और पाकिस्तान के अलावा इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Tags: India Vs Pakistan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *