हाइलाइट्स
बाबर-बाबर करती रही दुनिया.
पाकिस्तानी दिग्गज ने माना विराट कोहली को आधुनिक युग का महानतम बल्लेबाज.
नई दिल्ली. भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्लेबाजी की लगभग पूरी दुनिया दीवानी है. 34 वर्षीय क्रिकेटर को क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी पंसद करते हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोहली के चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट है. यही नहीं ग्रीन टीम के पूर्व एवं कई मौजूदा खिलाड़ी भी उन्हें पंसद करते हैं.
इस खास लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) का भी नाम शामिल है. 57 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में कोहली के उम्दा खेल को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा कि, ‘विराट कोहली आधुनिक युग के महानतम बल्लेबाज हैं.’
यह भी पढ़ें- ‘मारो मुझे मारो’ वाले मोमिन का नया VIDEO हुआ वायरल, IND vs PAK मैच में हो रही बारिश से तंग आकर खोल ली दुकान
विराट से बाबर की होती रहती है तुलना:
फैंस के बीच विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर हमेशा ही तुलना होती रहती है. फैंस नहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना करते रहते हैं. कुछ दिग्गजों का मानना है कि विराट कोहली मौजूदा समय के स्टार बल्लेबाज हैं, तो वहीं कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मानते हैं कि बाबर ने कोहली को अब पीछे छोड़ दिया है. ऐसी स्थिति में अकरम का बयान कोहली की ख्याति को और भी उंचा उठा देता है.
अकरम के नाम हैं 916 इंटरनेशनल विकेट:
वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 460 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनको 532 पारियों में 916 सफलता हाथ लगी. अकरम के नाम टेस्ट क्रिकेट की 181 पारियों में 23.62 की औसत से 414 और वनडे की 351 पारियों में 23.53 की औसत से 502 सफलता दर्ज है.
वहीं बात करें अकरम के बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह ग्रीन टीम के लिए इतने ही मुकाबलों की 427 पारियों में 6615 रन बनाने में कामयाब रहे. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की 147 पारियों में 22.64 की औसत से 2898 और वनडे की 280 पारियों में 16.52 की औसत से 3717 रन निकले.
वसीम अकरम के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक, एक दोहरा शतक और 13 अर्द्धशतक दर्ज है. यही नहीं वो इंटरनेशनल मंच पर अपनी टीम के लिए कुल 571 चौके और 178 छक्के लगाने में कामयाब रहे.
.
Tags: India Vs Pakistan, Team india, Virat Kohli, Wasim Akram
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 15:17 IST