Parliament Special Session Updates: केंद्र की मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। संकेत दिया है कि सत्र की कार्यवाही के दौरान कई अहम फैसले हो सकते हैं। इस विशेष सत्र को लेकर मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा और मणिपुर में चल रही अस्थिरता जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वे इन मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि हम पांच दिनों तक मोदी चालीसा नहीं सुनने वाले हैं।
जयराम रमेश और गौरव गोगोई ने विशेष सत्र के दौरान उठाए जाने वाले कामकाज का खुलासा नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की।
हमने तय किए 5-7 मुद्दे
जयराम रमेश ने कहा कि इस समय कई राजनीतिक, कूटनीतिक और सामाजिक मुद्दे हैं, जो देश के लिए अहम हैं। हम मोदी चालीसा सुनने के लिए संसद में नहीं बैठने वाले हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार सत्र में हमें अपने साथ लेगी और मुद्दों पर चर्चा करेगी। हमने 5-7 मुद्दे तय किए हैं, हम मांग करेंगे कि किसी भी नियम के तहत सरकार चर्चा करे।
रमेश ने कहा कि जब भी विशेष सत्र बुलाया जाता है तो विपक्षी दलों को एजेंडे के बारे में जानकारी दी जाती है। सरकार और विपक्ष के बीच चर्चा होती है और एक एजेंडा बनता है। यह पहली बार है कि विशेष सत्र बुलाया गया है लेकिन सरकार अपना एजेंडा उजागर नहीं कर रही है।
#WATCH | Congress MP Jairam Ramesh says, “We are seeing for the first time that PM Modi and his associates announced a 5-day special session to divert attention from the INDIA meeting. We don’t have any information as to what matters will be taken up during this session… Today… pic.twitter.com/U2DGFz1csL
— ANI (@ANI) September 5, 2023
सरकार ने देश को अंधेरे में रखा
लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि ये सत्र क्यों बुलाया जा रहा है? सरकार ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। देश को मालूम नहीं है कि सत्र की विशेषताएं क्या है? एजेंडा क्या है? बीजेपी को पारदर्शिता रखनी चाहिए और देश को बताना चाहिए इस सत्र के पीछे का एजेंडा क्या है? सरकार ने देश को अंधेरे में रख रखा है। सरकार लोगों के प्रति जवाबदेह होती है।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सांसदी पर फिर लटकी तलवार, सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल, जानें अब क्यों उठा ये मुद्दा