गुलशन कश्यप/जमुई : एक महिला को जब उसके पहले पति ने छोड़ दिया, तब उसने इस उम्मीद में दूसरी शादी कर ली कि शायद उसके बच्चों का भरण-पोषण हो जाए. लेकिन महिला का दूसरा पति पहले से भी बड़ा शातिर निकाला और उसने महिला को अपने जाल में फंसा कर उसे ठगी का शिकार बना लिया. इतना ही नहीं उसके दूसरे पति ने महिला के भाई को भी 2 साल से किसी ऐसी जगह भेज दिया है जहां से ना तो उसका कोई पता चल पाया है और ना ही उसकी कोई खबर मिल सकी है.
इसके बाद महिला ने अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मामले में जांच कर भाई को ढूंढने की गुहार लगाई है. मामला जमुई जिला के मलयपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां मलयपुर के रहने वाली अनीता देवी नामक महिला ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
2 साल पहले भाई को काम करने के लिए बुलाया और वह नहीं लौटा
अनीता देवी ने बताया कि उसकी शादी नीरज कुमार के साथ हुई थी, जिससे उसे दो बेटी हैं. शादी के बाद उसके पति नीरज कुमार ने अनीता के भाई प्रकाश तांती को उत्तर प्रदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने साथ बुला लिया. लेकिन, जब उसका भाई उसके साथ चला गया और उसके बाद उसकी कोई खबर नहीं आई.
महिला ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर दी गई है या उसे कहीं भेज दिया गया है. करीब 2 साल इधर-उधर भटकने के बाद भी महिला को भाई के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. अनीता के परिवार में उसकी एक बूढी मां और दो छोटी-छोटी बेटियां ही बची है, जिसके बाद अब वह अपने परिवार को लेकर भी चिंतित हैं और उनकी सलामती के लिए भी यहां- वहां गुहार लगा रही है.
यह भी पढ़ें : स्वागत हो तो ऐसा…दुल्हन की तरह सजी थार गाड़ी में रिटायर्ड फौजी को बैठाकर पूरे गांव में घुमाया
25 लाख रुपए में बेच दी सारी जमीन
अनीता देवी ने बताया कि इतना ही नहीं उसके पति ने करीब 25 लाख रुपए में उसकी सारी जमीन बेच दी और सारा पैसा लेकर भाग गया. महिला ने बताया कि उसके पास 12 डिसमिल जमीन थी और दो लाख रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब से उसने सारी जमीन को किसी के पास बेच दिया. जमीन खरीदने वाले व्यक्ति ने उसे सारे पैसे भी दे दिए, लेकिन सारा पैसा लेकर फरार हो गया.
महिला ने बताया कि इस पूरे मामले के बाद उनके दोनों बेटियों का पालन पोषण कैसे होगा इसकी भी चिंता उन्हें सता रही है. बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है. महिला के द्वारा अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 13:49 IST