IND vs BAN 1st test: भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी ।
बांग्लादेश ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया है। जारी की गई लिस्ट में ज़ाकिर हसन नया नाम हैं। उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम की कमान शाकिब अल हसन को सौंपी गई है।
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित की गई टीम में मुशफिकुर रहीम, यासिर अली और तस्कीन अहमद की टेस्ट टीम में वासपी हुई है, शाकिब अल हसन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
🚨 BANGLADESH SQUAD for first Test vs India 🚨
👉 Mushfiqur, Yasir and Taskin return
👉 Zakir Hasan gets maiden call-up#BANvIND pic.twitter.com/cWJ7nlT5Pb— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 8, 2022
कौन हैं जाकिर हसन
जाकिर हसन इससे पहले बंग्लादेश के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले चुके हैं। उन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्हें दोबारा नेशनल टीम में शामिल किया गया है। इस बारे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर मिनहाजुल ने कहा कि जाकिर के लिए हमें लगता है कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से प्रदर्शन कर रहा है।’
पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव