गोहाना. आम तौर पर चोरी की वारदातों को चोर छिपकर या चुपके से अंजाम देते हैं लेकिन चोरी की इस घटना में चोरी और सीनाजोरी दोनों का ट्विस्ट देखने को मिला. घर पर हाथ साफ करने वाले चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि मकान मालिक के आने पर उसे खुला चैलैंज दे गए. चोरी के बाद जा रहे चोरों ने कहा कि मैं चोर हूं..तुम्हारी मां घर पर नहीं है और चोरी कर के ऊपर के रास्ते से जा रहा हूं.. पकड़ सकते हो तो पकड़ लो..इतना कहकर चोरों ने घर में रखा लाखों का आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया और फरार हो गए.
चोरी की ये घटना हरियाणा के गोहाना की है जो घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल गोहाना के मेन बाजार के रहने वाला राहुल सब्जी मंडी में अचार बेचने का काम करता है और रोजाना की तरह शाम को अपने घर आया तो देखा कि अंदर से उनके घर का दरवाजा बंद है. जब राहुल ने अपनी मां को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई तो घर के अंदर पहले से मौजूद चोर ने अंदर से जवाब दिया कि घर पर तुम्हारी मां नहीं है, मैं चोर हूं.. तुम्हारी मां घर पर नहीं है और चोरी कर के ऊपर के रास्ते से जा रहा हूं.. पकड़ सकते हो तो पकड़ लो. इतना कह कर चोर घर से चोरी कर ऊपर के रास्ते से भागने में कामयाब हो गया.
चोर की सारी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोरी के समय राहुल की मां राजबाला पड़ोस में किसी जानकर के यहां गई हुई थी. इस मामले में गोहाना के डीसीपी मुकेश कुमार ने बताया गोहाना में बढ़ती चोरी की घटनाओ को लेकर शहर में पुलिस सुरक्षा को बड़ा दिया गया है. इस दौरान शहर में नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
आपके शहर से (सोनीपत)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Gohana news, Haryana news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 21:32 IST