पहली बार 24 घंटे होंगे खजराना गणेश के दर्शन, देश भर के श्रद्धालु पहुंचेंगे इंदौर

अभिलाष मिश्रा/ इंदौर. पहली बार 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान हरतालिका तीज से भगवान खजराना गणेश के दर्शन 24 घंटे होंगे. मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया की पहली बार इस साल अगले माह से शुरू होने जा रहें दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान हरतालिका तीज की रात से 24 घंटे बप्पा के दर्शन होंगे ताकि देशभर से आने वाले हजारों भक्त बप्पा के दर्शन कर सकें. इस दौरान 10 दिवसीय महोत्सव से जुड़े श्रद्धालु दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा.

भगवान गणेश की लीलाओं वाला ‘लेज़र शो ‘

मंदिर परिसर में भगवान श्री गणेश जी की समस्त लीलाओं पर आधारित लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा. जिसके संबंध में रूपरेखा तय की जा रही है. साथ ही अगले माह शुरू होने वाले दस दिवसीय गणेश चतुर्थी जन्म महोत्सव की शुरूआत से पहले बरसात एवं धूप से बचने के लिए दुकानों के मध्य एवं परिसर में जहां भी जरूरत है. वहां आवश्यक स्थानों पर वाटर प्रूफ शेड का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अलावा मंदिर में सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटिंग भी लगाने की तैयारी है.

मंदिर परिसर की खाली जगह में तैयार होगा गार्डन

परिसर में भोजन शाला और नए भक्त निवास के सामने पुराने गार्डन की जगह पर सौंदर्यीकरण कर बच्चों के खेलने कूदने के लिए पुराने बगीचे को व्यवस्थित तरीके से दोबारा जल्द विकसित किया जाएगा. आम श्रद्धालुओं और सभी दर्शनार्थियों के लिए अगले माह में शुरू होने वाले दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान भक्तों के लिए सहज दर्शन के साथ अन्य सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा बनाई गई योजना की तैयारी के साथ अब धीरे धीरे कई काम शुरू भी कर दिए गए हैं.

यही नहीं इस बार गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान शहरभर से आने वाले लाखों आम भक्तों व श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो सके जिसके लिए एनएसएस और एनसीसी के वेलियन्टर व छात्रों द्वारा दर्शन व्यवस्था संभाली जाएगी.

Tags: Indore news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *