पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी जियारत करने अजमेर दरगाह में पहुंची, 23 साल में दूसरी बार आईं

किशनगढ़ एयरपोर्ट ने पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात मोरबी पुल हादसे के संबंध में ट्वीट को लेकर टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी निंदनीय है।

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अजमेर दरगाह की जियारत करने पहुंची हैं। वे पुष्‍कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगीं। अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश कर देश और प्रदेश में खुशहाली, तरक्की और सद्भाव की दुआ मांगी। 23 साल में ममता बनर्जी दूसरी जमेर दरगाह आई हैं।

मीडिया से बातचीत में किशनगढ़ एयरपोर्ट ने पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात मोरबी पुल हादसे के संबंध में ट्वीट को लेकर टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी निंदनीय है। उन्‍होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मारवाड़ी परिवार बड़ी संख्‍या में रहते हैं। वहां सब राजस्थानी मिलजुल कर रहते हैं।

बनर्जी ने कहा कि मैं तो जयपुर आ रही थी। इस दौरान रात को गुजरात पुलिस ने गोखले को गिरफ्तार कर लिया। गोखले ने गुजरात के मोरबी हादसे के संबध में ट्वीट किया था। इसे निंदा मान लिया गया। केवल एक समाचार ट्वीट करने को निंदा मानते हुए गिरफ्तार करना बेहद दुखद है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *