पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनना चाहिए और मेरठ राजधानी बने: केन्‍द्रीय मंत्री संजीव बालियान

जाट सांसद में पश्चिमी उप्र अलग राज्य बनाने का मुद्दा उठा. इसके अलावा जाट संसद में केंद्र में ओबीसी वर्ग में आरक्षण, बेगम पुल रैपिड स्टेशन का नाम चौधरी चरण सिंह के नाम पर रखने की मांग की गई.

इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, सर छोटू राम और राजा महेंद्र सिंह को भारत रत्न दिए जाने तथा देश के नए संसद भवन में महाराजा सूरजमल का स्मारक लगाये जाने आदि की मांग भी की गई.

इस संसद में सभी पार्टियों के जाट समाज के जन प्रतिनिधि शामिल हुए. जिसमें सामाजिक, राजनीति व वर्तमान और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए.

अपने संबोधन में बालियान ने जाटों को राष्टवादी कौम बताते हुए कहा, ‘‘इसका कोई तोड़ नहीं है, लेकिन राजनीति में सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है, सबके बिना तो कोई गांव में प्रधान भी नहीं बन सकता.‘‘

जाट आरक्षण पर बालियान ने कहा, ‘‘ये कहना गलत है कि अदालत में सरकार की लचर पैरवी से आरक्षण खत्म हुआ. सरकार ने पूरी मजबूती से पक्ष रखा. आगे जो भी आरक्षण की बात करेगा मैं उसके पीछे रहूंगा.‘‘ 

जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा आरक्षण की मांग पूरा करने के लिए राजनेताओं का सहारा लेना होगा.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने जाट समाज से देश को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में योगदान करने की अपील की. अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में विदेशों से आए जाट समाज के लोग पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें :

* अब बांग्लादेशी प्रेमिका ने की सरहद पार, 3 बच्चों के साथ पहुंची भारत… प्रेमी की हालत देख हुई हैरान

* “पुलिस की कोई गलती नहीं” : अतीक अहमद हत्‍या मामले में UP सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा

* उत्तर प्रदेश: छात्रवृत्ति गबन मामले में ईडी ने 2.84 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *