पलामू में यहां धूमधाम से मनेगी जन्माष्टमी, बच्चों के बीच होगी प्रतियोगिता

शशिकांत ओझा/पलामू. जिले के नगर निगम क्षेत्र में मेजर मोड़ समीप स्थित हरे कृष्णा निवास में हर वर्ष जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर खास आयोजन किया जा रहा है. 7 सितंबर को हरे कृष्णा निवास में आर्ट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग आर्ट को लेकर प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी. इसमें कक्षा 1 से 10 तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
हरे कृष्णा यूथ के सदस्य सौरव कुमार ने बताया कि इस बार बच्चों के लिए खास आयोजन किया जा रहा है. स्कूली बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 सितंबर तक है, जिसके बाद एडमिट कार्ड 5 सितंबर को जारी होगा. यह प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित होगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए होगा. विशेष जानकारी के लिए 8936098014 पर संपर्क कर सकते हैं.

श्रीकृष्ण पर होगी प्रतियोगिता
बताया की यह प्रतियोगिता भगवान कृष्ण, राधा-कृष्ण और राम-सीता विषय पर ड्राइंग बनाना होगा. इसके लिए तीन ग्रुप में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें ग्रुप ए कक्षा 1 से 5, ग्रुप बी कक्षा 5 से 7 और ग्रुप सी कक्षा 8 से 10 तक के बच्चे शामिल होंगे. सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा. वहीं विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल के साथ भागवत गीता और भगवान के फोटो से सम्मानित किया जाएगा.

31 अगस्त को बलराम जन्मोत्सव का आयोजन
बताया कि जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं जन्माष्टमी से सात दिन पूर्व 31 अगस्त को बलराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जो शाम 6 से 9 बजे तक आयोजित होगा. इसमें भजन, कीर्तन, प्रवचन और महाप्रसाद का वितरण होगा. बलराम पूर्णिमा मनाने के पीछे खास वजह है कि हम सब उन्हें आदि गुरु मानते हैं. किसी भी कार्य में गुरु को प्राथमिकता दी जाती है, जिस वजह से उनकी पूजा 7 दिन पहले आयोजित की जाती है.

जन्माष्टमी के दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
बताया की जन्माष्टमी के शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें ड्रामा, भजन, कीर्तन, नृत्य जैसे कार्यक्रम होंगे. वहीं मायापुर और पंजाब से भी श्रद्धालु शामिल होने आएंगे. इससे कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ जाएगी. बाहर से प्रवचनकर्ता भी शामिल होने पहुचेंगे. रात्रि में जन्मोत्सव के पश्चात महाप्रसाद का वितरण होगा. 10 वर्षों से यहां जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित होता रहा है. शुरुआत में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम थी. हालांकि, अब हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *