पलामू में बहेगी भक्ति की गंगा… इस दिन पहुंच रहे हैं देवकी नंदन ठाकुर

शशिकांत ओझा/पलामू: जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर का आगमन होगा. उनकी अमृतमय कथा वाचन से भक्ति की गंगा बहेगी. पलामू में उन्हें लाइव देखने का मौका पहली बार लोगों को मिलने जा रहा है. परशुराम सेना युवा वाहिनी के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 21 से 28 नवंबर तक होगा.

पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज के बाईपास रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी में महायज्ञ का आयोजन होगा. जहां सात दिन तक धर्मरत्न देवकी नंदन ठाकुर द्वारा अमृत मई भागवत कथा कही जाएगी. इसकी शुरुआत 21 नवंबर को कलश यात्रा से शुरू होगी. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर रेड़मा चौक होते हुए गिरिवर स्कूल कोयल नदी के से जल उठाकर वापस छः मुहान चौक से पुलिस लाइन होते हुए बाईपास रोड स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी.

3 बजे से होगा कथा का आयोजन
परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया की 21 नवंबर से भव्य श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा का आयोजन होगा. इसके लिए 300 से अधिक सदस्य कार्य करेंगे. वहीं, यज्ञ स्थल तक जाने के लिए डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं को बस के माध्यम से यज्ञ स्थल तक पहुंचाया जाएगा. यह यज्ञ 7 दिनों तक चलेगा. इस दौरान 12 घंटे का प्रतिदिन महाभंडारा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हर दिन अलग-अलग प्रसाद वितरण किया जाएगा.

देवकी नंदन बनेंगे आकर्षण का केंद्र
आगे बताया की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र देवकी नंदन ठाकुर रहेंगे. कार्यक्रम में उनके द्वारा अमृत मई कथा का आनंद पलामू वासी ले सकेंगे. अब तक पलामू के लोग जिन्हें टीवी पर देखते आए हैं, उन्हें सामने से देखने के लिए काफी उत्सुकता है. कार्यक्रम में कथा के लिए पंडाल 500 बाई 200 फिट का बनाया जाएगा. वहीं, पूजा मंडप 11 तल्ला बनेगा. पूरा पंडाल में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सदस्य द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा. वहीं लोगों के लिए पुरुष महिला के लिए सेपरेट बाथरूम बनाया जाएगा.

Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *